Advertisment

किसानों के खातों में 5000 करोड़ से अधिक MSP का भुगतान किया : लाल चंद

लाल चंद कटारूचक्क ने आज बताया कि राज्य में चल रहे धान के खरीद सीजन के दौरान कल एक ही दिन में लगभग 1,84,409 किसानों के खातों में 5334.54 करोड़ रुपए की एम.एम.पी. अदायगी सीधे तौर पर जारी कर दी गई है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Lal Chand kataruchak

Lal Chand kataruchak( Photo Credit : फाइल पिक)

Advertisment

मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा किसानों को निर्विघ्न खरीद करने के लिए की वचनबद्धता के मद्देनज़र खाद्य, सिवल सप्लाई और उपभोक्ता मामलों के मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने आज बताया कि राज्य में चल रहे धान के खरीद सीजन के दौरान कल एक ही दिन में लगभग 1,84,409 किसानों के खातों में 5334.54 करोड़ रुपए की एम.एम.पी. अदायगी सीधे तौर पर जारी कर दी गई है, जबकि 1500 करोड़ रुपए की अदायगी के लिए मंजूरी दे दी गई है. जोकि सोमवार को बैंकों के खुलने के बाद जारी कर दिए जाएंगे. उन्होंने यह भी बताया कि बीते कल तक इस सीजन के 144 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है. 

इसके इलावा न्यूनतम समर्थन मूल्य ( एम.एस.पी.) अदायगियों सम्बन्धी जानकारी देते हुये उन्होंने बताया कि बीते कल तक कुल 25424.86 करोड़ रुपए की एम.एस.पी. अदायगियां सीधे किसानों के बैंक खातों में जारी की जा चुकी हैं और अब तक लगभग 6.5 लाख किसान एम. एस. पी. का लाभ उठा चुके हैं. उन्होंने राज्य सरकार की वचनबद्धता को दोहराते हुये कहा कि किसानों के ख़ून- पसीने के साथ पैदा की फसल का एक-एक दाना खरीदा जायेगा.

ख़ाद्य एवं सिवल सप्लाई विभाग के प्रमुख सचिव राहुल भंडारी ने कहा कि नवंबर के लिए नकद कर्ज़ हद ( सी. सी. एल.) की मंज़ूरी से एम.एस.पी. भुगतान निर्विघ्न करना जारी रखा गया है. उन्होंने यह भी कहा कि माझा क्षेत्र में लगभग पूरे धान की खरीद और लिफ्टिंग हो चुकी है और अब सबसे अधिक धान की आवक मालवा क्षेत्र में हो रही है. जिलों से प्राप्त रिपोर्टों अनुसार 72 घंटे पहले खरीदे गए धान में से 98 प्रतिशत से अधिक धान की लिफ्टिंग की जा चुकी है.

Source : News Nation Bureau

What is MSP Punjab News Punjab news hindi news Punjab government msp-price Lal Chand kataruchak
Advertisment
Advertisment
Advertisment