Punjab Govt: पंजाब में चौथे मेगा PTM का आयोजन, 23 लाख से अधिक परिजन हुए शामिल

Punjab Govt: पंजाब सरकार ने मेगा पीटीएम का फिर से आयोजन किया, जिसमें 23 लाख से अधिक परिजन ऐतिहासिक रूप से शामिल हुए. पढ़ें पूरी खबर...

Punjab Govt: पंजाब सरकार ने मेगा पीटीएम का फिर से आयोजन किया, जिसमें 23 लाख से अधिक परिजन ऐतिहासिक रूप से शामिल हुए. पढ़ें पूरी खबर...

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Punjab Govt organised 4th Mega PTM 23 Lakh parents Joined

MEGA PTM (X@harjotbains)

Punjab Govt: पंजाब के सरकारी स्कूलों की तस्वीर और तकदीर तेजी से बदल रही है. इसका सबसे बड़ा प्रमाण है, चौथा मेगा पीटीएम, जिसे हाल ही में आयोजित किया गया था. पीटीएम में 23 लाख से अधिक परिजन शामिल हुए. राज्य के 7500 से अधिक सरकारी स्कूलों में एक साथ पीटीएम आयोजित हुई. पंजाब सरकार की पहले ने साफ कर दिया है कि पंजाब की शिक्षा व्यवस्था पर पंजाब के लोगों का भरोसा लौट आया है. प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब बदलाव होने लगे हैं. 

Advertisment

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी सरकार ने शिक्षा को सिर्फ एक सरकारी योजना नहीं माना बल्कि इसे जनआंदोलन का रूप दिया. पीटीएम में माता-पिता, शिक्षक और स्कूल मैनेजमेंट एक मंच पर आए और बच्चों की पढ़ाई से लेकर उनती रुचियों, उनके व्यवहार और उनके भविष्य पर खुलकर बात की. ये सिर्फ औपचारिकता नहीं थी बल्कि शिक्षा व्यवस्था में गहराई से जुड़ने का प्रयास किया.  

ऐसे बदली सरकारी स्कूलों की छवि

पीटीएम के दौरान, कई परिजनों ने स्वीकार किया कि वे पहले सरकारी स्कूलों को लेकर संकुचित रहते थे लेकिन वही स्कूल आज उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा, सुरक्षित वातावरण और आत्मविश्वास दे रहे हैं. मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर, स्मार्ट क्लासरूम्स, ट्रेंड टीचर्स और पॉजिटिव माहौल ने सरकारी स्कूलों की छवि को बदल दिया है.   

क्या बोले प्रदेश के शिक्षा मंत्री

प्रदेश के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस खुद स्कूलों में गए. उन्होंने स्कूलों में इस अभियान का नेतृत्व किया. उन्होंने कहा कि ये पहल सिर्फ एक मीटिंग नहीं है बल्कि माता-पिता को भी बच्चों की शिक्षा के प्रति एक्टिव करने की कोशिश है. 40 हजार से अधिक शिक्षकों को इसके लिए ट्रेनिंग दी गई है. 

क्या बोले मनीष सिसोदिया

आप के पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया की मौजूदगी से कार्यक्रम को अधिक मजबूती मिली. उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों पर जब लाखों परिजन भरोसा करते हैं तो एक सरकार के लिए ये बड़ी उपलब्धि है. इससे विश्वास आता है कि शिक्षा क्षेत्र में किए गए सुधार जमीन पर दिखाई दे रहे हैं. 

Advertisment