/newsnation/media/media_files/2025/12/16/punjab-government-gears-up-for-shaheedi-sabha-at-fatehgarh-sahib-2025-12-16-21-04-29.jpg)
Bhagwant Mann
Punjab: फतेहगढ़ साहिब की पावन धरा पर शहीदी सभा का आयोजन होने वाला है. इस खास अवसर पर दुनिया भर से लाखों श्रद्धालु आएंगे, जिनकी सुरक्षा और सुविधा की तैयारियां पंजाब सरकार ने पूरी कर ली है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बताया कि छोटे साहिबजादों और माता गुजरी की शहादत को नमन करने के लिए आने वाली संगत के स्वास्थ्य, परिवहन, सफाई और सुरक्षा से जुड़ा पूरा मैनेजमेंट हाईलेवल पर किया गया है.
ऐसी रहेगी मेडिकल सुविधा
CM मान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या की वजह से स्वास्थ्य सेवाओं को खास तौर पर दुरुस्त किया गया है. उन्होंने बताया कि 20 आम आदमी क्लीनिक और पांच डिस्पेंसरी स्थापित की जा रही है. विशेषज्ञ डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ और जरूरी दवाईयां यहां मिलेंगी. सीएम ने छोटे साहिबजादों की शहादत को मानव इतिहास की अद्वितीय घटना बताया है. उन्होंने कहा कि धर्म और मानवीय अधिकारियों की रक्षा के लिए ये कुर्बानी दी गई थी, जो पूरे सिख धर्म को प्रेरणा देती है. सिखों के इतिहास में इसे छोटी जिंदगियों का बड़ा साका कहा जाता है.
ट्रांसपोर्टेशन सुविधा भी दुरुस्त
सीएम ने बताया कि संगत की आवाजाही को आसान बनाने के लिए सरकार इंटर सिटी शटल बस सेवा शुरू कर रही है. कार्यक्रम के दौरान, 200 शटल बसें और 100 ई-रिक्शा तैनात रहेंगे. इसकी मदद से पार्किंग स्थल से गुरुद्वारा साहिब तक संगत को पहुंचाया जाएगा. गूगल की ट्रैफिक सर्विसेज की मदद से ट्रैफिक मैनेज किया जाएगा. सरकार द्वारा पांच बड़ी और 16 छोटी पार्किंग बनाई गई है.
ਸ੍ਰੀ ਫ਼ਤਹਿਗੜ੍ਹ ਸਾਹਿਬ ਵਿਖੇ ਪਵਿੱਤਰ ਸ਼ਹੀਦੀ ਜੋੜ ਮੇਲ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਅਸੀਂ ਸੰਗਤ ਲਈ ਪੁਖ਼ਤਾ ਪ੍ਰਬੰਧ ਕਰ ਰਹੇ ਹਾਂ, ਜਿਨ੍ਹਾਂ ਵਿੱਚੋਂ ਸਿਹਤ ਸਹੂਲਤਾਂ ਲਈ 6 ਡਿਸਪੈਂਸਰੀਆਂ 20 ਆਮ ਆਦਮੀ ਕਲੀਨਿਕ ਖੋਲ੍ਹੇ ਜਾਣਗੇ। ਇਸ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਸੰਗਤ ਲਈ 100 ਤੋਂ ਵੱਧ ਈ-ਰਿਕਸ਼ੇ ਅਤੇ 200 ਸ਼ਟਲ ਬੱਸਾਂ ਦੀ ਸਰਵਿਸ ਫ੍ਰੀ ਹੋਵੇਗੀ।
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) December 16, 2025
----
श्री फ़तेहगढ़… pic.twitter.com/msKJGw3YIY
पूरे शहर की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
3,300 से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे. इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम भी एक स्थापित किया गया है. संगत की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. पूरे शहर 300 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेंगे. ड्रोन भी निगरानी करेगा. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 60 एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड मौजूद रहेगा.
ਸ਼ਹੀਦੀ ਜੋੜ ਮੇਲ 'ਤੇ ਪਹੁੰਚ ਰਹੀ ਸੰਗਤ ਦੀ ਗਿਣਤੀ ਦੇ ਅੰਦਾਜ਼ੇ ਅਨੁਸਾਰ ਆਪਸੀ ਸੰਪਰਕ ਲਈ ਬਿਹਤਰ ਮੋਬਾਇਲ ਸੁਵਿਧਾਵਾਂ ਦੇਣ ਲਈ ਆਰਜ਼ੀ ਤੌਰ 'ਤੇ ਸਾਰੀਆਂ ਕੰਪਨੀਆਂ ਦੇ ਨੈੱਟਵਰਕ ਟਾਵਰ ਲਗਾਏ ਜਾਣਗੇ। ਇਸ ਦੇ ਨਾਲ ਹੀ ਹਰ ਇੱਕ ਸਹਾਇਤਾ ਲਈ 01763-232838 ਹੈਲਪ ਲਾਈਨ ਨੰਬਰ ਜਾਰੀ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇਗਾ।
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) December 16, 2025
----
शहीदी जोड़ मेल में पहुंच रही संगत की… pic.twitter.com/pCWit1i5QG
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us