Punjab: शहीदी सभा के आयोजन के लिए मान सरकार ने पूरी की तैयारी, ऐसी होगी मेडिकल, ट्रांसपोर्टेशन और सुरक्षा व्यवस्था

Punjab: पंजाब की मान सरकार ने शहीदी सभा के आयोजन की पूरी तैयारी कर ली है. फतेहगढ़ साहिब की पावन धरा पर शहीदी का आयोजन होगा. कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में सीएम ने जानकारी दी है.

Punjab: पंजाब की मान सरकार ने शहीदी सभा के आयोजन की पूरी तैयारी कर ली है. फतेहगढ़ साहिब की पावन धरा पर शहीदी का आयोजन होगा. कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में सीएम ने जानकारी दी है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Punjab Government Gears Up for Shaheedi Sabha at Fatehgarh Sahib

Bhagwant Mann

Punjab: फतेहगढ़ साहिब की पावन धरा पर शहीदी सभा का आयोजन होने वाला है. इस खास अवसर पर दुनिया भर से लाखों श्रद्धालु आएंगे, जिनकी सुरक्षा और सुविधा की तैयारियां पंजाब सरकार ने पूरी कर ली है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बताया कि छोटे साहिबजादों और माता गुजरी की शहादत को नमन करने के लिए आने वाली संगत के स्वास्थ्य, परिवहन, सफाई और सुरक्षा से जुड़ा पूरा मैनेजमेंट हाईलेवल पर किया गया है. 

Advertisment

ऐसी रहेगी मेडिकल सुविधा

CM मान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या की वजह से स्वास्थ्य सेवाओं को खास तौर पर दुरुस्त किया गया है. उन्होंने बताया कि 20 आम आदमी क्लीनिक और पांच डिस्पेंसरी स्थापित की जा रही है. विशेषज्ञ डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ और जरूरी दवाईयां यहां मिलेंगी. सीएम ने छोटे साहिबजादों की शहादत को मानव इतिहास की अद्वितीय घटना बताया है. उन्होंने कहा कि धर्म और मानवीय अधिकारियों की रक्षा के लिए ये कुर्बानी दी गई थी, जो पूरे सिख धर्म को प्रेरणा देती है. सिखों के इतिहास में इसे छोटी जिंदगियों का बड़ा साका कहा जाता है. 

ट्रांसपोर्टेशन सुविधा भी दुरुस्त

सीएम ने बताया कि संगत की आवाजाही को आसान बनाने के लिए सरकार इंटर सिटी शटल बस सेवा शुरू कर रही है. कार्यक्रम के दौरान, 200 शटल बसें और 100 ई-रिक्शा तैनात रहेंगे. इसकी मदद से पार्किंग स्थल से गुरुद्वारा साहिब तक संगत को पहुंचाया जाएगा. गूगल की ट्रैफिक सर्विसेज की मदद से ट्रैफिक मैनेज किया जाएगा. सरकार द्वारा पांच बड़ी और 16 छोटी पार्किंग बनाई गई है. 

पूरे शहर की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

3,300 से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे. इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम भी एक स्थापित किया गया है. संगत की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. पूरे शहर 300 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेंगे. ड्रोन भी निगरानी करेगा. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 60 एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड मौजूद रहेगा.  

punjab Bhagwant Mann
Advertisment