Punjab Floods: बाढ़ के बाद पंजाब को वापस पटरी पर लाने की कोशिश, मान सरकार ने छेड़ा अभियान

जनजीवन सामान्य करने के साथ बीमारियों से बचाव को लेकर सरकार ने सफाई से लेकर स्वास्थ्य और किसानों की मदद तक की व्यापक योजना तैयार की है

जनजीवन सामान्य करने के साथ बीमारियों से बचाव को लेकर सरकार ने सफाई से लेकर स्वास्थ्य और किसानों की मदद तक की व्यापक योजना तैयार की है

author-image
Mohit Saxena
New Update
CM Bhagwant Mann on Punjab Flood

पंजाब में बाढ़ की मार झेल रहे किसानों को मान सरकार ने दी राहत Photograph: (Social Media)

पंजाब को दोबारा पटरी पर लाने का प्रयास हो रहा है. इस मामले में आम आदमी पार्टी की मान सरकार ने एक बड़ा अभियान छेड़ दिया है. बाढ़ के पानी का स्तर कई इलाकों में नीचे गिर गया है. बाढ़ का पानी कई इलाकों से नीचे उतर चुका है. मगर गांव-गांव में अभी भी सिल्ट, गंदगी और मलबा फैला हुआ है. जनजीवन सामान्य  करने और बीमारियों से बचाव को लेकर सरकार ने सफाई से लेकर स्वास्थ्य और किसानों की मदद तक की व्यापक योजना तैयार की है. 

2303 गांवों में मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे

Advertisment

मान सरकार के अनुसार, 2300 से अधिक गांव और वार्ड में सफाई का महा अभियान चलने वाला है. हर गांव में जेसीबी, ट्रैक्टर- ट्रॉली और मजदूरों की टीमें भेजी गई हैं. ये टीमें मलबा और सिल्ट हटाएंगी, मरे हुए जानवरों को नष्ट करेंगी और इसके बाद गांव में फॉगिंग होगी ताकि कोई बीमारी न फैल सके. इस काम के लिए 100 करोड़ रुपये का फंड तय किया गया है. हर गांव को तुंरत 1 लाख दिया गया है. जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त अतिरिक्त पैसा भी मिलेगा. सरकार का लक्ष्य है कि 24 सितंबर तक गांवों से मलबा हट जाए, 15 अक्टूबर तक सामाजिक जगहों की मरम्मद पूरी हो. वहीं 22 अक्टूबर तक तालाबों की सफाई की जाए. स्वास्थ्य सेवाओं को  प्राथमिकता मिले. बाढ़ प्रभावित 2303 गांवों में मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे. 

550 एंबुलेंस भी तैनात की जाएंगी

596 गांवों में पहले से आम आदमी क्लिनिक मौजूद हैं. यहां पर ये कैंप चलेंगे. बाकी 1707 गांवों में स्कूल, धर्मशाला, आंगनवाड़ी या पंचायत भवन में कैंप लगेंगे. हर  कैंप में डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ और दवाइयां मौजूद होंगी. इसके अलावा 550 एंबुलेंस भी तैनात की जाएंगी. इस तरह से लोगों को तुरंत इलाज मिल सकेगा.
पशुधन को बचाने को लेकर सरकार गंभीर है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 713 गांवों में करीब 2.5 लाख पशु प्रभावित हुए हैं. इसे लेकर वेटनरी डॉक्टरों की टीमें गांवों में पहुंच चुकी हैं. खराब चारा हटाया जा रहा है,  किसानों को पोटाशियम परमैगनेट दिया गया है. 30 सितंबर तक सभी प्रभावित पशुओं का टीकाकरण पूरा किया जाएगा. 

पंजाब को दोबारा खड़ा करने का संकल्प

किसानों की सबसे बड़ी चिंता फसल बेचने की है. मान सरकार ने इस बार खरीद जल्दी आरंभ करने का निर्णय लिया है. 16 सितंबर से मंडियों में खरीद आरंभ होगी. इन मंडियो को  बाढ़ से नुकसान हुआ. यहां पर तेजी से सफाई और मरम्मत हो रही है, ताकि 19 सितंबर तक सभी मंडियां किसानों की फसल खरीदने को लेकर तैयार हो जाएं. मान सरकार के अनुसार, यह सिर्फ राहत का काम नहीं, बल्कि पंजाब को दोबारा खड़ा करने का संकल्प है. सरकार ने लोगों को सभी अपील की है कि एनजीओ, यूथ क्लब और समाजसेवी संस्थाएं इस काम में हाथ बंटाएं. पंजाब ने हर संकट में मिलकर लड़ाई लड़ी है. 

Bhagwant Mann governments decision Mann Government Bhagwant Mann Government floods punjab
Advertisment