/newsnation/media/media_files/2025/05/30/kpmu9h6rg48r6FXJqPoy.jpg)
Punjab explosion Photograph: (Social Media)
Punjab: पंजाब के मुक्तर साहिब से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ है, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना लंबी हलके के निकटवर्ती गांव सिंघेवाला फुतूहीवाला की बताई जा रही है. यहां खेतों में चल रही एक पटाखा फैक्ट्री में बीती रात भयानक विस्फोट हो गया. घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. घायलों की संख्या 20 बताई जा रही है, जिसमें कई की हालत नाजुक बनी हुई है.
#WATCH | Punjab | 4 killed and more than 20 injured in a blast at firecracker factory in Sri Muktsar Sahib, late last night.
— ANI (@ANI) May 30, 2025
(Source: SSP Pro) pic.twitter.com/sEgTnIx7xQ
घायलों को बठिंडा एम्स में भर्ती कराया गया
जानकारी के अनुसार घायलों को बठिंडा एम्स में भर्ती कराया गया है. धमाका इतना जबर्दस्त था कि फैक्ट्री की दो मंजिला बिल्डिंग भरभराकर गिर गई और मलबे में तब्दील हो गई. फैक्ट्री का काम उत्तर प्रदेश का हाथरस निवासी ठेकेदार राज कुमार देख रहा था. हादसे के बाद से राज कुमार फरार बताया जा रहा है. पुलिस जानकारी में सामने आया है कि घटनास्थल पर कॉर्सेर कंपनी के बक्सों में तैयार पटाखे रखे थे. पुलिस ने घटनास्थल से कंपनी के बख्सों से लोड हरियाणा नंबर का एक छोटा हाथी भी बरामद किया है. धमाके की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी थी. फैक्ट्री में काम करने वाले कुछ मजदूरों ने बताया कि यहां दो शिफ्टों में काम किया जाता था, जिसमें 40 मजदूर काम करते थे. मजदूरों में से कुछ अपने परिवार सहित रह रहे थे.
मलबे से शवों को निकाला गया
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान डॉ. अखिल चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से मलबे को हटाया गया. पुलिस के अनुसार फैक्ट्री के सिंघे वाला-फुतूहीवाला के तरसेम सिंह की है. मलबे से शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है, जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.