पंजाब के किसान कर्ज़ माफी और स्वामी नाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने कि लिए कर रहे हैं प्रदर्शन

स्वामीनाथन आयोग का गठन यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान ही हुआ था, ताकि किसानों को उनकी फसलों के लाभकारी समर्थन मूल्य दिए जा सकें। साल 2007 में आयोग ने यह रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप दी थी।

स्वामीनाथन आयोग का गठन यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान ही हुआ था, ताकि किसानों को उनकी फसलों के लाभकारी समर्थन मूल्य दिए जा सकें। साल 2007 में आयोग ने यह रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप दी थी।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
पंजाब के किसान कर्ज़ माफी और स्वामी नाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने कि लिए कर रहे हैं प्रदर्शन

पंजाब के किसानों का आंदोलन (एएनआई)

मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के बाद अब पंजाब के किसान कर्ज़ माफी को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को लुधियाना से गुजरने वाला एनएच-1 पर किसानों ने अपने कपड़े उतारकर प्रदर्शन किया।

Advertisment

किसानों की मांग है कि राज्य सरकार उनका पूरा कर्ज़ माफ करे और स्वामीनाथन की सिफ़ारिशों को लागू करे।

बता दें स्वामीनाथन आयोग का गठन यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान ही हुआ था, ताकि किसानों को उनकी फसलों के लाभकारी समर्थन मूल्य दिए जा सकें। साल 2007 में आयोग ने यह रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप दी थी।

इस रिपोर्ट में यह सिफारिश की गई है कि किसान की फसल की लागत में उसका 50 पर्सेंट लाभ जोड़कर समर्थन मूल्य तय किया जाए। साथ ही इससे किसानों के लिए घाटे का सौदा बनी खेती से मुनाफा मिल सके।

पंजाब के किसानों को अमरिंदर सिंह का तोहफा, 2 लाख रुपये तक की कर्जमाफी का ऐलान

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पहले ही अपने चुनावी घोषणा के अनुरुप छोटे और सीमांत किसानों के समूचे कृषि ऋण पर कुल छूट की घोषणा कर चुकी है। छोटे और सीमांत किसानों (5 एकड़ तक) के लिए 2 लाख रुपये तक की कर्जमाफी की गई है तथा अन्य सीमांत किसानों के लिए उनके कुल कर्ज पर 2 लाख रुपये तक की छूट दी गई है।

पंजाब विधानसभा में अपने भाषण के दौरान इसकी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कदम से राज्य के कुल 18.5 लाख किसानों में से 10.25 लाख किसानों को लाभ होगा, जिनमें 8.75 लाख किसानों की जमीन 5 एकड़ से कम है।

मंदसौर किसान आंदोलन: मान ली जाती स्वामीनाथन रिपोर्ट तो किसानों को जान नहीं गंवानी पड़ती

HIGHLIGHTS

  • पंजाब के किसान कर्ज़ माफी को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं
  • किसानों की मांग है कि राज्य सरकार उनका पूरा कर्ज़ माफ करे और स्वामीनाथन की सिफ़ारिशों को लागू करे
  • लुधियाना से गुजरने वाला एनएच-1 पर किसानों ने अपने कपड़े उतारकर प्रदर्शन किया

Source : News Nation Bureau

Swaminathan Report loan punjab Farm Loan Waiver farmers
Advertisment