बकाया भुगतान और पराली प्रबंधन में सहायता की मांग को लेकर पंजाब के किसानों का रेल रोको आंदोलन

गन्नों के बकाया भुगतान और पराली के प्रबंधन के लिए वित्तीय सहायता की मांग सहित कई अन्य मांगों की पूर्ति के लिए किसानों ने प्रदर्शन किया.

गन्नों के बकाया भुगतान और पराली के प्रबंधन के लिए वित्तीय सहायता की मांग सहित कई अन्य मांगों की पूर्ति के लिए किसानों ने प्रदर्शन किया.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
बकाया भुगतान और पराली प्रबंधन में सहायता की मांग को लेकर पंजाब के किसानों का रेल रोको आंदोलन

किसानों ने किया रेल रोको आंदोलन (एएनआई)

पंजाब में गुरुवार को कुछ यात्रा ट्रेनों को रद्द कर दिया गया क्योंकि किसानों ने यहां रेल रोको आंदोलन किया था. गन्नों के बकाया भुगतान और पराली के प्रबंधन के लिए वित्तीय सहायता की मांग सहित कई अन्य मांगों की पूर्ति के लिए किसानों ने प्रदर्शन किया. 'किसान मजदूर संघर्ष समिति' के बैनर तले किसानों ने प्रदर्शन किया और वह गुरदासपुर, जालंधर और तरन-तारन जिले में रेलवे ट्रैक पर बैठ गए थे. यह प्रदर्शन दोपहर एक बजे शुरू हुआ था और शाम चार बजे तक चला. 

Advertisment

और पढ़ें- नहीं रहे एनडी तिवारी, लंबे समय से थे बीमार, दिल्ली के निजी अस्पताल में हुई मौत, आज ही था जन्मदिन

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि एक दिवसीय ‘रेल रोको’ प्रदर्शन की वजह से पांच यात्री ट्रेनों को रद्द करना पड़ा. 

Source : News Nation Bureau

stubble burning jalandhar Tarn Taran Sahib Punjab Farmers hold rail-roko agitation Punjab (region)
      
Advertisment