/newsnation/media/post_attachments/images/2022/01/24/navjot-singh-sidhu-35.jpg)
Navjot Singh Sidhu( Photo Credit : ANI)
Punjab Election: पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राज्य का चुनाव माहौल इन दिनों काफी गरम है. बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसके साथ ही राजनीतिक पार्टियों और नेताओं के बीच तीखी बहस और बयानबाजी का दौर भी जारों पर है. इस बीच पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा( Navjot Singh Sidhu Targets AAP Convener Arvind Kejriwal) है. सिद्धू ने कहा कि अरविंद केजरीवाल एक 'घोटालेबाज' हैं। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर चुनाव आयोग से शिकायत की है...आज कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। वह अपनी गंदी चाल से पंजाब के लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं. सिद्धू ने आरोप लगाया कि आप ने फेक न्यूज का हाइब्रिड मॉडल बनाया है.
Arvind Kejriwal is a 'scamster'. Congress has complained over this issue to Election Commission...A show-cause notice has been sent today. He's trying to befool people of Punjab through his dirty tricks...AAP has created a hybrid model of fake news: Navjot Singh Sidhu, Congress pic.twitter.com/1ML6OMXoPt
— ANI (@ANI) January 24, 2022
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने (आप) सीएम चेहरे के लिए एक नंबर लॉन्च किया और कहा कि उन्हें लगभग 21 लाख संदेश मिले ... भले ही वह 24 * 7 हो. एक प्राइवेट नंबर 5000 से अधिक संदेश या कॉल प्राप्त नहीं करेगा. यह लोगों को बरगलाने का घोटाला है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us
 Follow Us