पंजाब: पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए ड्रग मंगवाया, दो तस्कर गिरफ्तार, बिना नंबर प्लेट वाली बाइक बरामद

बताया जा रहा है कि पैसों की लालच में वे इस काम से जुड़ गए थे. उनके पास बिना नंबर वाली बाइक बरामद हुई है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
crime

crime

पंजाब पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता मिली है. इस दौरान दो नशा तस्करों को चार किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है. अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने मीडिया से बातचीत में पूरे अभियान की जानकारी दी. कमिश्नर ने बताया कि हेरोइन की खेप फिरोजपुर से सामने आई है. ड्रग तस्करी का धंधा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहा था. यहां से ड्रोन के जरिए हेरोइन को मंगवाया गया. बताया जा रहा है कि पैसों की लालच में वे इस काम से जुड़ गए थे. उनके पास बिना नंबर वाली बाइक बरामद हुई है. 

Advertisment

कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के अनुसार, विश्वसनीय खुफिया सूचनाओं के आधार पर ये कार्रवाई हुई. अमृतसर के झबल रोड पर एक नाके के दौरान आरोपियों को पकड़ा गया. उनके पास से हेरोइन बरामद की गई. उन्होंने बताया कि सीमा पार से खेप मिलने के बाद आरोपी इसे राज्य भर में नशीले पदार्थों की आपूर्ति करने को लेकर ड्रग तस्करों को बेचते थे. आपूर्तिकर्ता, डीलर और खरीदों समेत पूरे ड्रग आपूर्ति नेटवर्क का पता लगाने के लिए एक विस्तृत जांच हो रही है आरोपियों की ओर से खरीदी और विस्तरित कुल दवाओं की मात्रा का पता लगाने का प्रयास हो रहा है. 

राज्य के डीजीपी गौरव यादव के अनुसार, गिरफ्तार तस्करों की पहचान करनपाल सिंह (37) और रंजीत सिंह (36) में सामने आई है. दोनों तारन जिले के खेमकरण के सीमावर्ती गांवों के निवासी हैं. शुरुआती जांच में सामने आया है कि पाकिस्तान में मौजूद कुख्यात तस्कर ने ड्रोन के जरिए ड्रग की खेप फिरोजपुर सेक्टर में पहुंचाई. 

एक दिन पहले ही सीएम भगवंत मान ने ड्रग खतरे के खिलाफ अभियान को तेज करने का ऐलान किया था. इस दौरान पुलिस आयुक्तों, उपायुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों से तीन माह में पंजाब को ड्रग मुक्त बनाने कहा गया था. उन्होंने कहा कि सरकार नशे के मामल में तुरंत कार्रवाई करें. दोषियों को सजा दिलाने को लेकर विशेष अदालतें स्थापित होगी. 

punjab
      
Advertisment