नवजोत सिंह सिद्धू को इन पोस्टरों के जरिए पंजाब के कांग्रेसी नेताओं ने दिया जवाब

पंजाब में सोमवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह की कैबिनेट की बैठक आज हो रही है.

पंजाब में सोमवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह की कैबिनेट की बैठक आज हो रही है.

author-image
Rajeev Mishra
एडिट
New Update
नवजोत सिंह सिद्धू को इन पोस्टरों के जरिए पंजाब के कांग्रेसी नेताओं ने दिया जवाब

नवजोत सिंह सिद्धू

पंजाब में सोमवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह की कैबिनेट की बैठक आज हो रही है. इस बैठक में माना जा रहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू के बयान के बाद भी कोई फैसला हो. कहा जा रहा है कि राज्य सरकार के मुखिया नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान के करतारपुर साहेब जाने को लेकर नाराज हैं. इतना ही नहीं वहां से आने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा की गई बयानबाजी से पंजाब सरकार के प्रमुख मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह नाराज हैं.

Advertisment

अमरिंदर सिंह ने सिद्धू के पाकिस्तान जाने का विरोध भी किया था. इतना ही नहीं उन्होंने साफ कह दिया था नवजोत सिंह सिद्धू को पाकिस्तान जाने से उन्होंने मना किया था लेकिन सिद्धू नहीं मानें. इतना ही नहीं, जब सिद्धू वापस आए तब उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि मेरे कप्तान राहुल गांधी है, कैप्टन अमरिंदर सिंह तो आर्मी के कैप्टन थे और मेरे और उनके कप्तान राहुल गांधी है. इसी के साथ उन्होंने तब यह भी दावा किया था कि राहुल गांधी के कहने पर ही वह पाकिस्तान गए थे और फिर यह भी कहा कि पार्टी के 50 से ज्यादा वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें पाकिस्तान जाने के लिए बधाई थी और पीठ थपथपाई थी.

(पंजाब में इस प्रकार के होर्डिंग लगाए गए हैं.)

इस सबके बाद जब पाकिस्तान का बयान आया कि पाकिस्तान की गूगली में भारत फंस गया था तब सिद्धू ने अपने बयान से पल्टी मारी और कहा कि वह निजी बुलावे पर वहां गए थे. इस सब घटना क्रम के बाद पंजाब के चार मंत्रियों ने अपना विरोध दर्शाते हुए नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा मांगा है. इन मंत्रियों ने सीएम से नवजोत सिंह सिद्धू को हटाने की मांग भी की है.

सिद्ध के बयान से नाराज पंजाब सरकार के मंत्री और कुछ कांग्रेसी नेताओं ने कुछ पोस्टर और होर्डिंग लगाकर नवजोत सिंह सिद्धू को जवाब दिया है. इस पोस्टर में इन लोगों ने कहा है कि पंजाब दा कैप्टन सड्डा कैप्टन.

Source : News Nation Bureau

pakistan navjot-singh-sidhu Captain Amrinder Singh kartarpur saheb
Advertisment