/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/17/channi-57.jpg)
Punjab CM Charanjit Singh Channi( Photo Credit : File Pic)
उत्तर प्रदेश और बिहार के प्रवासियों पर दिए गए अपने बयान पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ( Punjab CM Charanjit Singh Channi ) ने कहा कि जो दुर्गेश पाठक, संजय सिंह, अरविंद केजरीवाल जैसे लोग बाहर से आकर पंजाब में खलल डालते हैं, मैंने उनके बारे में बात की, लेकिन जो लोग उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान से पंजाब में आते हैं और पंजाब में काम करते हैं, पंजाब भी उनका उतना ही है जितना हमारा है. इसलिए इसे ग़लत तरीके से पेश करना सही नहीं है। प्रवासी हमारे लिए प्यारे हैं। प्रवासी पंजाब में विकास के लिए आता है.
My statement is being misconstrued. All migrant workers who came to Punjab till date,have toiled & taken it on path to development. We've only love for them, nobody can change it: Punjab CM Charanjit Singh Channi on his reported remark 'Don't let UP, Bihar ke bhaiya enter Punjab' pic.twitter.com/LYxD1gZx6i
— ANI (@ANI) February 17, 2022
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि चन्नी जी के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. जबकि कह रहे थे कि पंजाब की सरकार पंजाबियों से चलनी चाहिए. लुधियाना में एक जनसभा को संबोधित कर रहीं प्रियंका गांधी ने कहा कि जिस मुख्यमंत्री चन्नी जी ने जिस तरह से बोला उसे बस घुमाया गया है. मुझे नहीं लगता कि उत्तर प्रदेश या बिहार से यहां कोई आकर राज करना चाहता है. बिल्कुल इसी तरह यूपी में भी नहीं चाहते कि कोई पंजाब से आकर वहां राज करे.
All that CM Charanjit Channi said was that Punjab should be run by Punjabis. His statement was misconstrued. I don't think anyone from UP is interested in coming to Punjab and ruling: Congress leader Priyanka Gandhi Vadra in Ludhiana, Punjab pic.twitter.com/HwsYtO2Mod
— ANI (@ANI) February 17, 2022
प्रियंका गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश के किसानों का अपमान किया है. जिस तरह से एक मंत्री के बेटे ने निर्दोष किसानों को मौत के घाट उतारा वह सबने देखा. उन्होंने कहा कि अब जब चुनाव आ गए हैं तो प्रधानमंत्री पंजाब का दौरा कर रहे हैं. लेकिन जब किसान आंदोलन कर रहे थे तो प्रधानमंत्री कहां थे. इसके साथ देश में ही महंगाई और बेरोजगारी का स्तर बढ़ा हुआ है.
Source : News Nation Bureau