Punjab CM South Korea Visit: दक्षिण कोरिया में पंजाब के सीएम भगवंत मान, निवेश रोड शो को किया संबोधित

Punjab CM South Korea Visit: पंजाब के सीएम भगवंत मान दक्षिण कोरिया में हैं. वे इन्वेस्टमेंट के लिए वहां गए हैं. राजधानी सियोल में इसके लिए निवेश रोड शो आयोजित किया गया, जिसमें कोरियाई कंपनियां और व्यापारिक संगठन शामिल हुए.

Punjab CM South Korea Visit: पंजाब के सीएम भगवंत मान दक्षिण कोरिया में हैं. वे इन्वेस्टमेंट के लिए वहां गए हैं. राजधानी सियोल में इसके लिए निवेश रोड शो आयोजित किया गया, जिसमें कोरियाई कंपनियां और व्यापारिक संगठन शामिल हुए.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Punjab CM Bhagwant Maan South Korea Visit today for Investor Summit

Punjab CM South Korea Visit

Punjab CM South Korea Visit: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दक्षिण कोरिया के दौरे पर हैं. दौरे के अंतिम दिन राजधानी सियोल में आयोजित निवेश रोड शो को कंपनियों का समर्थन मिला. कार्यक्रम में विभिन्न प्रतिष्ठित कोरियाई कंपनियों और व्यापारिक संगठनों पंजाब में निवेश करने में दिलचस्पी दिखाई. कार्यक्रम को पंजाब सीएम ने संबोधित भी किया. 

Advertisment

सीएम मान ने पंजाब को पारदर्शी, स्थिर और इन्वेस्टमेंट के लिए बेस्ट राज्य बताया. मान ने कहा कि मजबूत औद्योगिक ईकोसिस्टम, सस्ती और विश्वसनीय बिजली, बड़े बाजारों से बेहतर संपर्क ही पंजाब को निवेश के लिए देश का उपयुक्त स्थान बनाता हैं. सीएम मान ने कहा कि पंजाब का शासन मॉडल उद्योगों के प्रति सहयोग और नीति स्थिरता पर आधारित है.

विकास के नए रास्ते तैयार कर रही सरकार

उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया के साथ पंजाब टेक्नोलॉजी, विनिर्माण और नवाचार जैसे क्षेत्रों में लॉन्ग टर्म पार्टनरशिप बढ़ाना चाहता है. उन्होंने कोरियाई कंपनियों को पंजाब में आमंत्रित किया और कहा कि राज्य सरकार उद्योगों के साथ विकास के नए रास्ते तैयार कर रही है. सीएम ने बताया कि राज्य में इंडस्ट्रीज को आसानी प्रदान करने के लिए कई अहम सुधार किए गए हैं. इन्वेस्ट पंजाब की मदद से अब तक 1.4 लाख करोड़ रुपये अधिक का ग्राउंड निवेश सुनिश्चित किया गया है. 

पंजाब के बुनियादी ढांचे का विकास

सीएम ने कहा कि पंजाब के बुनियादी ढांचे को विकसित किया गया है. उद्योगों के लिए नई संभावनाएं खोली जा रही हैं. सीएम ने बताया कि वह चाहते हैं कि सरकार उद्योगों के समान साझेदार के रूप में काम करें. उन्होंने सभी निवेशकों को प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर समिट 2026 में शामिल होने का आमंत्रण दिया. 

ये कंपनियां हुईं शामिल

कार्यक्रम में किम एंड चांग, ब्रिक्स इंडिया ट्रेड, डायंग कॉर्पोरेशन, पंजाबी एसोसिएशन ऑफ कोरिया, कोट्रा, टैगहाइव, ब्लूमबर्ग और शिन एंड किम एलएलसी जैसे कंपनियां और संगठन शामिल हुए. सीएम ने कहा कि उनकी उपस्थिति से साफ है कि वैश्विक कंपनियां पंजाब को भरोसेमंद निवेश डेस्टिनेशन के रूप में देख रही है.

punjab
Advertisment