/newsnation/media/media_files/2025/12/09/punjab-cm-bhagwant-maan-south-korea-visit-today-for-investor-summit-2025-12-09-22-16-09.jpg)
Punjab CM South Korea Visit
Punjab CM South Korea Visit: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दक्षिण कोरिया के दौरे पर हैं. दौरे के अंतिम दिन राजधानी सियोल में आयोजित निवेश रोड शो को कंपनियों का समर्थन मिला. कार्यक्रम में विभिन्न प्रतिष्ठित कोरियाई कंपनियों और व्यापारिक संगठनों पंजाब में निवेश करने में दिलचस्पी दिखाई. कार्यक्रम को पंजाब सीएम ने संबोधित भी किया.
सीएम मान ने पंजाब को पारदर्शी, स्थिर और इन्वेस्टमेंट के लिए बेस्ट राज्य बताया. मान ने कहा कि मजबूत औद्योगिक ईकोसिस्टम, सस्ती और विश्वसनीय बिजली, बड़े बाजारों से बेहतर संपर्क ही पंजाब को निवेश के लिए देश का उपयुक्त स्थान बनाता हैं. सीएम मान ने कहा कि पंजाब का शासन मॉडल उद्योगों के प्रति सहयोग और नीति स्थिरता पर आधारित है.
A high-impact investment roadshow was organized today in Seoul, South Korea. Besides leading Korean companies, financial advisors, R&D organizations, trade associations, and Indian and Punjabi diaspora living in Korea participated in large numbers.
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) December 9, 2025
During the roadshow, Punjab… pic.twitter.com/xKVHiFFu9B
विकास के नए रास्ते तैयार कर रही सरकार
उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया के साथ पंजाब टेक्नोलॉजी, विनिर्माण और नवाचार जैसे क्षेत्रों में लॉन्ग टर्म पार्टनरशिप बढ़ाना चाहता है. उन्होंने कोरियाई कंपनियों को पंजाब में आमंत्रित किया और कहा कि राज्य सरकार उद्योगों के साथ विकास के नए रास्ते तैयार कर रही है. सीएम ने बताया कि राज्य में इंडस्ट्रीज को आसानी प्रदान करने के लिए कई अहम सुधार किए गए हैं. इन्वेस्ट पंजाब की मदद से अब तक 1.4 लाख करोड़ रुपये अधिक का ग्राउंड निवेश सुनिश्चित किया गया है.
Today, Visited Pangyo Techno Valley in Seoul, South Korea. Known as the ‘Silicon Valley of Korea,’ this university is a major hub of advanced technological research and development. I held detailed discussions with the university representatives about establishing a similar… pic.twitter.com/rXtvQ3t8Km
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) December 8, 2025
पंजाब के बुनियादी ढांचे का विकास
सीएम ने कहा कि पंजाब के बुनियादी ढांचे को विकसित किया गया है. उद्योगों के लिए नई संभावनाएं खोली जा रही हैं. सीएम ने बताया कि वह चाहते हैं कि सरकार उद्योगों के समान साझेदार के रूप में काम करें. उन्होंने सभी निवेशकों को प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर समिट 2026 में शामिल होने का आमंत्रण दिया.
ये कंपनियां हुईं शामिल
कार्यक्रम में किम एंड चांग, ब्रिक्स इंडिया ट्रेड, डायंग कॉर्पोरेशन, पंजाबी एसोसिएशन ऑफ कोरिया, कोट्रा, टैगहाइव, ब्लूमबर्ग और शिन एंड किम एलएलसी जैसे कंपनियां और संगठन शामिल हुए. सीएम ने कहा कि उनकी उपस्थिति से साफ है कि वैश्विक कंपनियां पंजाब को भरोसेमंद निवेश डेस्टिनेशन के रूप में देख रही है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us