Punjab: पंजाब के लोगों को आधुनिक मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाएगी मान सरकार, जारी किया 68.98 करोड़ का फंड

Punjab: पंजाब के लोगों को आधुनिक मेडिकल जांच सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार ने अहम फैसला लिया है. मुख्यमंत्री मान ने तत्काल प्रभाव से 68.98 करोड़ रुपये के फंड को जारी किया है.

Punjab: पंजाब के लोगों को आधुनिक मेडिकल जांच सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार ने अहम फैसला लिया है. मुख्यमंत्री मान ने तत्काल प्रभाव से 68.98 करोड़ रुपये के फंड को जारी किया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
पैदल ही ED ऑफिस पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा - 2025-12-23T233825.908

Punjab CM Bhagwant Mann Meeting

Punjab: पंजाब के लोगों को मानक इलाज और आधुनिक मेडिकल जांच सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य के प्रमुख सरकारी मेडिकल कॉलेजों के कायाकल्प के लिए 68.98 करोड़ के फंड को तत्काल रूप से जारी करने का आदेश दिया है. मेडिकल शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग की हाईलेवल मीटिंग में ये फैसला लिया गया है. मीटिंग की अध्यक्षता खुद सीएम मान ने की. 

Advertisment

सीएम ने कहा कि समय के साथ चिकित्सा सुविधाओं का विकास बहुत जरूरी हो गया है. इससे आम नागरिकों को बेहतर इलाज और सटीक मेडिकल टेस्ट की सुविधा पंजाब में ही मिलेगी.उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि सरकारी मेडिकल कॉलेजों को आधुनिक और वर्ल्ड क्लास मशीनरी से लैस किया जाए, जिससे मरीजों को हाई क्लास हेल्थ फेसिलिटी मिल सके. 

इन-इन मेडिकल कॉलेजों को आवंटित हुई राशि

बैठक में बताया गया कि जारी की गई कुल राशि में से 9.43 करोड़ रुपये डॉ. बी.आर. अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, एस.ए.एस. नगर (मोहाली), 26.53 करोड़ रुपये सरकारी मेडिकल कॉलेज अमृतसर, 28.51 करोड़ रुपये सरकारी मेडिकल कॉलेज पटियाला,  26.53 करोड़ रुपये सरकारी मेडिकल कॉलेज अमृतसर और 4.51 करोड़ रुपये पीजीआई सैटेलाइट सेंटर, फिरोजपुर को दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने साफ निर्देश दिए है कि इन फंडों का इस्तेमाल आधुनिक मेडिकल मशीनें-उपकरण खरीदने और आवश्यक विकास कार्यों को समय में पूरा करने में ही खर्च होगा. 

क्या है पंजाब सरकार का लक्ष्य

सीएम मान ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि पंजाब को विश्व स्तर पर मेडिकल शिक्षा का मजबूत केंद्र बनाना है. इससे सिर्फ इलाज और जांच सुविधाएं ही मजबूत नहीं होंगी बल्कि मेडिकल शिक्षा हासिल करने वाले विद्यार्थियों को भी अच्छी ट्रेनिंग और संशाधन मिल पाएंगे. सीएम ने कहा कि पंजाब का इतिहास गौरवशाली रहा है. पंजाब से विश्व स्तरीय डॉक्टर निकले हैं. पंजाब के युवा आज भी बड़ी संख्या में मेडिकल फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं. 

punjab Bhagwant Mann
Advertisment