/newsnation/media/media_files/2025/12/10/punjab-cm-bhagwant-mann-japan-and-south-korea-visit-2025-12-10-22-38-36.jpg)
Bhagwant Mann
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पिछले दिनों जापान और दक्षिण कोरिया दौरे पर थे. बुधवार को उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने अपनी यात्रा के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के दौरे ने राज्य की औद्योगिक प्रगति को नई दिशा दी है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के उद्योग जगत की हस्तियों से मुलाकात हुई. ये दौरा, पंजाब को भारत का सबसे पसंदीदा इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन बनाने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा.
सीएम ने कहा कि उन्होंने दुनिया के समक्ष पंजाब को उभरे स्टार्टअप, औद्योगिक और तकनीकी हब के रूप में पेश किया. इसका उद्देश्य राज्य में निवेश को बढ़ाना, औद्योगिक उत्पादन को गति देना और युवाओं के लिए रोजगार के अधिक अवसर तैयार करना है. सीएम मान की मानें तो जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन, होंडा, यामाहा, एनईसी, फुजित्सु, टोपन होल्डिंग्स, आईची स्टील और अन्य दिग्गज कंपनियाों ने पंजाब में निवेेश और निर्माण करने के लिए रुचि दिखाई है. कई कंपनियों ने सहमति जताई है कि वे पंजाब निवेश सम्मेलन 2026 में शामिल होंगी.
Punjab News: कोरियाई कंपनियों ने भी दिखाई रुचि
सीएम ने कहा कि दक्षिण कोरिया की यात्रा भी बहुत सफल रही. सियोल और ओसाका में आयोजित निवेश रोड शो में 200 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए. GS ENC, नॉन्गशिम, कोरिया डिस्प्ले इंडस्ट्री एसोसिएशन, डाइवू E&C, सियोल बिजनेस एजेंसी और सुंजिन जैसी कोरियाई कंपनियों ने पंजाब को विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग करने का भरोसा दिया.
Punjab News: पंजाब को मिला इतने करोड़ का निवेश
सीएम ने कहा कि पंजाब का रेड कार्पेट मॉडल उद्योगों को समयबद्ध मंजूरियां, पारदर्शी प्रशासन और निवेश के अनुकूल माहौल देता है. इन्वेस्ट पंजाब प्लेटफॉर्म की मदद से पहले ही ₹1.4 लाख करोड़ का निवेश सुनिश्चित हो गया है. उन्होंने कहा कि जापानी तकनीक और कोरियाई औद्योगिक क्षमता के साथ पंजाब की प्रतिभा का कोलोबोरेशन पंजाब को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग और टैक्नोलॉजी हब बनाने की दिशा में आगे बढा़एगा. सीएम ने सभी कंपनियों को 13 से 15 मार्च 2026 को आईएसबी मोहाली में होने वाली प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर समिट में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है.
सीएम ने विश्वास जताया है कि ये इंटरनेशनल दौरान, पंजाब के आर्थिक भविष्य को मजबूत करेगा. आने वाले वर्षों में पंजाब को वैश्विक निवेश को केंद्र बनाएगा.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us