/newsnation/media/media_files/2025/11/25/punjab-cm-bhagwant-mann-and-arvind-kejriwal-visits-gurdwara-baba-budha-dal-chhawani-2025-11-25-16-58-09.jpg)
Punjab CM Bhagwant Mann
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक मंगलवार को गुरुद्वारा बाबा बुढ़ा दल छावनी पहुंचे. दोनों नेता गुरुद्वारे में आयोजित अखंड पाठ साहिब के भोग समागम में शामिल हुए. उन्होंने प्रदेश की तरक्की और लोगों की खुशहाली के लिए अरदास की. मान और केजरीवाल श्री गुरु तेग बहादुर जी और सिख इतिहास के महान शहीदों- भाई मती दास, भाई सती दास और भाई दयाला जी के 350वें शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंची संगत के साथ शामिल हुए.
गौरव है कि सेवा का अवसर मिला
खास मौके पर उन्होंने कहा कि भगवंत मान शहादत दिवस से जुड़े समारोह में सेवा करना उनके लिए गौरव और सौभाग्य का विषय है. उन्होंने कहा कि खास मौके पर संगत से जुड़ना सिख इतिहास की महान परंपराओं को याद करने जैसा है. उन्होंने कहा कि सिख धर्म शुरुआत से पूरी दुनिया को न्याय, इंसानियत और बराबरी का मार्ग दिखाता रहा है. हर इंसान के लिए गुरु ग्रंथ साहिब जी धर्मनिरपेक्षता, समाजवाद और भाईचारे का प्रतीक हैं.
पंजाब की संस्कृति को सुरक्षित रखना सरकार का फर्ज
उन्होेंने कहा कि सिख गुरुओं द्वारा दी गई कुर्बानी और बहादुरी की विरासत पंजाबियों के खून में रची और बसी है. यही भावना उन्हें अन्याय और अत्याचार के खिलाफ खड़े होने की प्रेरणा देती है. उन्होंने आगे कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए पंजाब की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को सुरक्षित रखना सरकार का फर्ज है.
राज्य सरकार ने विनम्रता और निष्ठा से प्रयास किया
सीएम मान और केजरीवाल ने कहा कि दुनिया भर के करोड़ों लोगों की इच्छा थी कि श्री गुरु तेग बहादुर जी की सर्वोच्च कुर्बानी के अनुसार ही 350वां शहादत दिवस भव्यता और ऐतिहासिक रूप से मनाया जाए. राज्य सरकार ने इस पवित्र अवसर को यादगार बनाने के लिए पूरी विनम्रता और निष्ठा से प्रयास किया. पंजाब की सरकार और पंजाब के लोगों का सौभाग्य है कि वे इस महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक घड़ी के साक्षी बने.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us