Punjab News: नंगे पांव अकाल तख्त पहुंचे मुख्यमंत्री मान, बोले– हर हुक्म सिर-माथे स्वीकार

Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान नंगे पांव श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचे, जत्थेदार साहिब के समक्ष पेश होकर दिया स्पष्टीकरण, हर फैसले को स्वीकार करने की बात कही.

Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान नंगे पांव श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचे, जत्थेदार साहिब के समक्ष पेश होकर दिया स्पष्टीकरण, हर फैसले को स्वीकार करने की बात कही.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
CM Mann Akal Takht Sahib

CM Mann Akal Takht Sahib Photograph: (NN)

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था श्री अकाल तख्त साहिब के समक्ष एक विनम्र सिख के रूप में नतमस्तक हुए. मुख्यमंत्री नंगे पांव अकाल तख्त पहुंचे और अरदास कर पूरे दिन को इस पावन तख्त को समर्पित किया. इसके बाद उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब सचिवालय में जत्थेदार साहिब के समक्ष उपस्थित होकर अपने पूर्व बयानों को लेकर विस्तार से स्पष्टीकरण दिया.

Advertisment

उठाए गए सभी सवालों के जवाब दिए

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने स्पष्ट किया कि वे श्री अकाल तख साहिब की सर्वोच्चता में पूर्ण विश्वास रखते हैं और इसके हर निर्णय को सिर-माथे स्वीकार करते हैं. उन्होंने कहा कि इस पावन संस्था की गरिमा, अधिकार और सम्मान को चुनौती देने का सवाल ही नहीं उठता. सचिवालय में पेश होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने बताया कि जत्थेदार साहिब के आदेश पर वे व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हुए और उठाए गए सभी सवालों के जवाब दिए.

बयान हो चुका है दर्द

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका बयान दर्ज कर लिया गया है और सिंह साहिबानों के साथ विचार-विमर्श के बाद आगे की प्रक्रिया तय की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि अकाल तख्त में पेश होकर उन्हें गहरा सुकून और आंतरिक शांति मिली है.

भ्रम फैलाने की हो रही कोशिश

कथित टकराव की चर्चाओं को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि श्री अकाल तख्त साहिब सिख समुदाय की सर्वोच्च संस्था है और उनके लिए भी सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार केवल पंजाब की तरक्की और पंजाबियों की भलाई के लिए काम कर रही है.

25 से 30 हजार पन्नों की शिकायतें सौंपी

मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने जत्थेदार साहिब को 25 से 30 हजार पन्नों की शिकायतें सौंपी हैं, जो शिरोमणि कमेटी के कामकाज से जुड़ी जनभावनाओं को दर्शाती हैं. उन्होंने आग्रह किया कि इन शिकायतों की जांच करवाई जाए.

मर्यादा में होगी हर कार्रवाई

श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के लापता सरूपों की जांच को लेकर गठित एसआईटी पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका उद्देश्य केवल पावन सरूपों का पता लगाना है, न कि किसी तरह की राजनीति. उन्होंने भरोसा दिलाया कि हर कार्रवाई सिख रहित मर्यादा के अनुसार ही की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Punjab News: सीएम भगवंत सिंह मान ने स्टार्टअप पंजाब कॉन्क्लेव 2026 का किया उद्घाटन, नवाचार और उद्यमिता को मिला प्रोत्साहन

punjab CM Bhagwant Mann
Advertisment