/newsnation/media/media_files/2025/10/09/aap-punjab-2025-10-09-18-29-49.jpg)
Punjab: पंजाब की राजनीति और सामाजिक विकास में 9 अक्टूबर 2025 को एक नया अध्याय जुड़ गया, जब मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बठिंडा से 1194 करोड़ रुपए की लागत से 3100 गांवों में आधुनिक खेल स्टेडियमों की नींव रखी. यह पहला मौका है जब किसी राज्य सरकार ने गांव स्तर पर खेल को प्राथमिकता देते हुए इतनी बड़ी पहल की है.
गांवों को मिलेगा विश्वस्तरीय स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर
इन स्टेडियमों में वॉलीबॉल, हॉकी, फुटबॉल और एथलेटिक्स ट्रैक जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी. इसके अलावा स्थानीय खेलों के लिए भी विशेष मैदान तैयार किए जाएंगे. सरकार हर गांव के युवक क्लब को स्टेडियम की देखरेख की जिम्मेदारी देगी, ताकि यह पहल सिर्फ निर्माण तक सीमित न रहे, बल्कि स्थायी खेल संस्कृति का रूप ले.
नशे के खिलाफ अभियान को मिला खेल का समर्थन
जहां एक ओर पंजाब सरकार ने नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजा है, वहीं दूसरी ओर युवाओं को खेल और सेहत की ओर मोड़ने की यह पहल नशे से पुनर्वास की दिशा में एक बड़ा कदम है. मान ने कहा, 'अब मैदान युवाओं से भरेंगे, और जेलें तस्करों से.'
#WATCH | पंजाब | बठिंडा के 3100 गाँवों में खेल के मैदानों के उद्घाटन पर, AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "यह एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि आज़ादी के बाद से अब तक किसी भी सरकार ने अपने नागरिकों के लिए गाँवों में खेल के मैदान नहीं बनवाए हैं। 3100 गाँवों में वॉलीबॉल,… pic.twitter.com/o4p7Pdzbty
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2025
रोजगार और उद्यमिता की नई राह
खेल के साथ-साथ 55,000 सरकारी नौकरियों और 4 लाख से अधिक प्राइवेट नौकरी अवसरों की घोषणा ने युवा वर्ग को नया भरोसा दिया है. इसके अलावा, सरकार अब कॉलेजों में स्टूडेंट्स को बिजनेस करना सिखाएगी, ताकि युवा सिर्फ नौकरी मांगने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बनें.
पंजाब का भविष्य, खेल, शिक्षा और आत्मनिर्भरता
भगवंत मान की सरकार का दावा है कि पंजाब को नशे से बाहर निकालने का रास्ता शिक्षा, रोजगार और खेल के माध्यम से ही संभव है. यह पहल ना केवल खिलाड़ियों को मौका देगी, बल्कि पंजाब को एक बार फिर खेलों में अग्रणी राज्य बनाएगी.