फगवाड़ा-होशियारपुर मार्ग पर तीन वाहनों के टकरा जाने की घटना में 18 लोग घायल हो गए। यह जानकारी आज पुलिस ने दी।
उन्होंने बताया कि कल शाम हिमाचल प्रदेश के माता चिंतपूर्णी मंदिर से संगरूर जा रही राज्य परिवहन की एक बस की होशियारपुर जा रहे एक ट्रक से आमने सामने की टक्कर हो गई।
एक और ट्रक इस टक्कर की चपेट में आ गया। हादसे में 18 लोग घायल हो गए। एक-दूसरे के ऊपर चढ़े इन वाहनों को हटाने और यातायात को बहाल करने के लिए एक भारी मशीन की मदद लेनी पड़ी।
यह भी पढें : पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना, अयोध्या विवाद को चुनावों से जोड़ रही है कांग्रेस
पुलिस ने बताया कि बस का चालक रुपिंदर सिंह, परिचालक हरप्रीत सिंह और ट्रक का चालक सुरिंदर सिंह इस घटना में घायल हो गए। उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ की हालत गंभीर बताई जाती है।
दूसरे ट्रक के चालक को कोई चोट नहीं आई।
यह भी पढें : यूपी: बाबरी मस्जिद विध्वंस की 25वीं सालगिरह, अयोध्या छावनी में तब्दील
Source : News Nation Bureau