Pulwama Attack : पंजाब में आतंकी हमलों के पीड़ितों को घरों के आवंटन में मिली पांच प्रतिशत की छूट

पंजाब में दंगों और आतंकी हमलों के पीड़ितों को घरों व प्लाटों के लिए दर-दर नहीं भटकना भटकना पड़ेगा

पंजाब में दंगों और आतंकी हमलों के पीड़ितों को घरों व प्लाटों के लिए दर-दर नहीं भटकना भटकना पड़ेगा

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Pulwama Attack : पंजाब में आतंकी हमलों के पीड़ितों को घरों के आवंटन में मिली पांच प्रतिशत की छूट

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो)

पंजाब में दंगों और आतंकी हमलों के पीड़ितों को घरों व प्लाटों के लिए दर-दर नहीं भटकना भटकना पड़ेगा. पुलवामा आतंकी हमले के बाद प्रदेश सरकार पीड़ितों के परिवारों के लिए बड़ा कदम उठाया है. प्रदेश सरकार ने दंगों और आतंकी हमलों के पीड़ितों को प्लाटों और घरों के आवंटन में 5 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया है. पंजाब सरकार का यह कदम काफी सराहनीय है.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः Pulwama Attack : जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मीरवाइज उमर फारुख सहित 5 अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा छिनी

1984 के दंगों और बिना किसी वित्तीय रियायत के पंजाब में आतंकी हमलों के पीड़ितों के लिए राहत भरी खबर है. पंजाब मंत्रिमंडल ने ऐसे पीड़ितों के लिए भूखंडों और घरों के आवंटन में पांच प्रतिशत छूट देना का फैसला किया है. अब पंजाब में रहने वाले ऐसे लोगों को घरों और भूखंड़ों के आंवटन के लिए भागना नहीं पड़ेगा. अर्बन एस्टेट्स, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट, पेप्सू टाउनशिप डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा भूखंडों/घरों के आवंटन में इसका लाभ मिलेगा. गौरतलब है कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ था, जिसमें CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे. पंजाब में आए दिन आतंकी हमले होते रहते हैं. ऐसे में यहां की कैप्टन अमरिंदर सरकार ने इन्हें भूखंडों और घरों के आवंटन में आरक्षण दे दिया है. इससे पीड़ितों में खुशी की लहर है.

Source : News Nation Bureau

LOC jammu-kashmir pulwama terror attack India Wants REvenge Jaw dehradun kashmir terror attack rajnath-singh Uttarakhand PM Narendra Modi bomb Ccs CRPF ajit doval pakistan Ulwama Attack Diffuse Major Chitresh Singh Bisht jaish e mohammad
Advertisment