पंजाब बोर्ड के 12वीं के नतीजे 12 मई को, यहां देखें नतीजे

छात्रों को नतीजे देखने के लिए पहले pseb.ac.in वेबसाइट पर जाना होगा। वहां उन्हें 12वीं के नतीजे से जुड़ा एक लिंक मिलेगा।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
पंजाब बोर्ड के 12वीं के नतीजे 12 मई को, यहां देखें नतीजे

PSEB के नतीजे

पंजाब बोर्ड के 12वीं नतीजे 12 मई को आ सकते हैं। पंजाब स्कूल एडुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) की ओर से यह नतीजे बोर्ड के ऑफिसियल बोर्ड pseb.ac.in पर जारी किए जाएंगे।

Advertisment

कैसे देखें रिजल्ट

छात्रों को नतीजे देखने के लिए पहले pseb.ac.in वेबसाइट पर जाना होगा। वहां उन्हें 12वीं के नतीजे से जुड़ा एक लिंक मिलेगा। यह क्लिक करने के बाद उन्हें नतीजों के लिए परीक्षा से जुड़ी जानकारियां डालनी होंगी।

इसके बाद नतीजे आपकी स्क्रीन पर होंगे। आप चाहें तो इसे डाउनलोड या फिर इसे प्रिंट भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में हुआ हैरतअंगेज कारनामा, गेंद टकराने पर उखड़ा मिडिल स्टंप मगर नहीं गिरी बेल्स

Source : News Nation Bureau

punjab school education board punjab PSEB
      
Advertisment