प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ प्रभावित हिमाचल का हवाई सर्वेक्षण किया, 1500 करोड़ की मदद का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. पीएम मोदी ने इस दौरान हिमाचल प्रदेश के लिए 1500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान भी किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. पीएम मोदी ने इस दौरान हिमाचल प्रदेश के लिए 1500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान भी किया.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Prime Minister Narendra Modi

Prime Minister Narendra Modi Photograph: (DD News)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ प्रभावित हिमाचल प्रदेश और पंजाब का हवाई सर्वेक्षण किया. इल दौरान पीएम मोदी ने बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना. पीएम मोदी ने इस दौरान हिमाचल प्रदेश के लिए 1500 करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज का ऐलान भी किया.

Advertisment

इस मौके पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री का आभारी हूं, उन्होंने बाढ़ पीड़ितों का दर्द सुना, पीड़ित परिवारों की मदद की, प्रधानमंत्री ने हिमाचल के लिए 1500 करोड़ की बड़ी राहत की घोषणा की है. मैं हिमाचल की जनता की ओर से उनका धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हूं. पिछले 10 वर्षों में UPA की तुलना में SDRF को 3 गुना अधिक पैसा दिया गया, NDRF को 5 गुना अधिक पैसा दिया गया. आपदा की घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी हिमाचल के साथ खड़े रहे.

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रधानमंत्री मोदी के हिमाचल दौरे पर कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के सामने एक प्रेजेंटेशन दिया, यह दिल्ली के अधिकारियों, भाजपा सांसदों, विपक्ष के नेता, हमारे उपमुख्यमंत्री और सभी की मौजूदगी में किया गया. हमने उन्हें वास्तविक स्थिति के बारे में बताया. हमने प्रधानमंत्री से हमें एक विशेष राहत पैकेज देने के लिए कहा, हमारा शुरुआती अनुमान अब तक लगभग 5 हजार करोड़ है और यह 10-12 हजार करोड़ तक जा सकता है. केंद्रीय टीमें आई हैं... उन्होंने हमारी बात को गंभीरता से समझा. प्रधानमंत्री ने हमें आश्वासन दिया है कि वे हमें फौरी राहत के रूप में 1500 करोड़ देंगे, यह देखना होगा कि 1500 करोड़ विशेष राहत पैकेज के तहत आता है या योजना आधारित.

Advertisment