/newsnation/media/media_files/2025/09/09/prime-minister-narendra-modi-2025-09-09-17-05-53.jpg)
Prime Minister Narendra Modi Photograph: (DD News)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ प्रभावित हिमाचल प्रदेश और पंजाब का हवाई सर्वेक्षण किया. इल दौरान पीएम मोदी ने बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना. पीएम मोदी ने इस दौरान हिमाचल प्रदेश के लिए 1500 करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज का ऐलान भी किया.
#WATCH | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ प्रभावित पंजाब का हवाई सर्वेक्षण किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2025
(वीडियो सोर्स: DD/ANI) pic.twitter.com/Wt2E6avrrS
इस मौके पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री का आभारी हूं, उन्होंने बाढ़ पीड़ितों का दर्द सुना, पीड़ित परिवारों की मदद की, प्रधानमंत्री ने हिमाचल के लिए 1500 करोड़ की बड़ी राहत की घोषणा की है. मैं हिमाचल की जनता की ओर से उनका धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हूं. पिछले 10 वर्षों में UPA की तुलना में SDRF को 3 गुना अधिक पैसा दिया गया, NDRF को 5 गुना अधिक पैसा दिया गया. आपदा की घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी हिमाचल के साथ खड़े रहे.
PM Modi announces financial assistance of Rs 1500 cr for flood and rain-affected areas in Himachal Pradesh
— ANI Digital (@ani_digital) September 9, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/dEjxhxGCsf#PMModi#HimachalPradesh#Floodpic.twitter.com/4cdFfPQuSJ
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रधानमंत्री मोदी के हिमाचल दौरे पर कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के सामने एक प्रेजेंटेशन दिया, यह दिल्ली के अधिकारियों, भाजपा सांसदों, विपक्ष के नेता, हमारे उपमुख्यमंत्री और सभी की मौजूदगी में किया गया. हमने उन्हें वास्तविक स्थिति के बारे में बताया. हमने प्रधानमंत्री से हमें एक विशेष राहत पैकेज देने के लिए कहा, हमारा शुरुआती अनुमान अब तक लगभग 5 हजार करोड़ है और यह 10-12 हजार करोड़ तक जा सकता है. केंद्रीय टीमें आई हैं... उन्होंने हमारी बात को गंभीरता से समझा. प्रधानमंत्री ने हमें आश्वासन दिया है कि वे हमें फौरी राहत के रूप में 1500 करोड़ देंगे, यह देखना होगा कि 1500 करोड़ विशेष राहत पैकेज के तहत आता है या योजना आधारित.