पंजाब में अब बिजली कटौती का झंझट खत्म, मान सरकार के ‘रोशन पंजाब’ मिशन की शुरुआत

पूरे राज्य में 24 घंटे लगातार और सस्ती बिजली देने का वादा किया गया है, पंजाब के हर घर हर खेत और हर उद्योग को रोशन करने का मिशन है. सीएम भगवंत मान ने कहा कि इस कदम से पंजाब के विकास और जनता के भरोसे को मजबूती मिलेगी.

पूरे राज्य में 24 घंटे लगातार और सस्ती बिजली देने का वादा किया गया है, पंजाब के हर घर हर खेत और हर उद्योग को रोशन करने का मिशन है. सीएम भगवंत मान ने कहा कि इस कदम से पंजाब के विकास और जनता के भरोसे को मजबूती मिलेगी.

author-image
Mohit Saxena
New Update
mann

सीएम भगवंत मान Photograph: (social media)

पंजाब में अब बिजली कटौती का झंझट खत्म होने वाली है. सीएम भगवंत सिंह मान की सरकार ने ‘रोशन पंजाब’ योजना की शुरुआत की है. इसके तहत आने वाले साल तक पूरे राज्य में 24 घंटे लगातार और सस्ती बिजली देने का वादा किया गया है. यह मात्र एक योजना नहीं है, बल्कि पंजाब के हर घर हर खेत और हर उद्योग को रोशन करने का मिशन है.

Advertisment

₹5,000 करोड़ का बड़ा निवेश 

सरकार ने इस काम के लिए ₹5,000 करोड़ का बड़ा निवेश किया है. पंजाब के इतिहास में बिजली के क्षेत्र में  यह अब तक का सबसे बड़ा खर्च है. इसका मकसद है, पूरे बिजली सिस्टम को नई ताकत देना, ताकि हर गांव और हर शहर तक बिना रुकावट बिजली पहुंच सके. सीएम भगवंत मान ने कहा कि इस कदम से पंजाब के विकास और जनता के भरोसे को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि अब पंजाब में कोई फैक्ट्री बिजली के इंतज़ार  में रुकेगी, न ही कोई किसान अंधेरे में रहेगा. हर घर को 24 घंटे बिजली मिलेगी. वह भी सस्ती दरों पर.

आपूर्ति के लिए ठोस कदम उठाए हैं

इस परियोजना की निगरानी बिजली मंत्री संजीव अरोड़ा कर रहे हैं. वहीं PSPCL के चेयरमैन अजय कुमार सिन्हा और उनकी टीम दिन रात मेहनत कर रही है. इस तरह से हर कोने तक बिजली को पहुंचाया जा सकता है. मान सरकार ने बिजली की निरंतर आपूर्ति के लिए ठोस कदम उठाए हैं. पच्छवाड़ा खदान से कोयले की लंबी अवधि  की सप्लाई पक्की कर दी गई. इस दौरान बिजली उत्पादन कभी न रुके. इसके साथ ही सरकार ने GVK थर्मल प्लांट को अपने अधीन लेकर यह तय किया है कि बिजली उत्पादन का पूरा नियंत्रण पंजाब सरकार के पास रहे. इसका लाभ सीधे जनता को मिले.

पूरे पंजाब में बिजली व्यवस्था को मजबूत करने को लेकर नए सबस्टेशन बनाए जा रहे हैं. पुरानों को मरम्मत की हो रही है. नई तारें बिछाई जार रही हैं. इन सुधारों से लोगों को वोल्टेज की समस्या से राहत मिलेगी. बिजली कट कम होंगे. वहीं खराबी आने पर बिजली जल्दी बहाल होगी.

13 नगर निगमों में एक विशेष प्रोजेक्ट आरंभ किया

शहरी इलाकों में सुरक्षा और सफाई को ध्यान में रखते हुए 13 नगर निगमों में एक विशेष प्रोजेक्ट आरंभ किया गया है. इसके तहत PSPCL के खंभों से गैर-बिजली के तार हटाए जा रहे हैं. नीचे लटकी हुई लाइनें ठीक हो रही हैं. खुले मीटर बॉक्स को बंद किया जा रहा है. लोगों को सुरक्षित और साफ-सुथरा माहौल मिलेगा. जनता को सुविधा के लिए माहौल मिलेगा. आधुनिक कॉल सेंटर आरंभ किए जाएंगे. इसमें 180 सीटें हैं. यह 1912 हेल्पलाइन को  और मज़बूत बनाएगा. 

CM Bhagwant Mann decision CM Bhagwant Man power cut punjab
Advertisment