logo-image

जो PM का रास्ता सुरक्षित नहीं रख सकते हैं, वे पंजाब को क्या सुरक्षित रखेंगे: शाह

यूपी के लखनऊ स्थित एक जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि पार्टी प्रदेश में अपने दम पर चुनाव लड़ रही है। उन्होंने सपा समेत भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

Updated on: 16 Feb 2022, 07:40 PM

highlights

  • पीएम मोदी की तीन भाजपा रैलियों में से आज दूसरी रैली
  • रैली में करीब 50 हजार लोगों के आने की संभावना
  • पीएम की रैली में हिमाचल और जम्मू-कश्मीर से भी पहुंचेंगे 

चंडीगढ़ :

यूपी में लखनऊ स्थित एक जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि पार्टी प्रदेश में अपने दम पर चुनाव लड़ रही है. उन्होंने सपा समेत भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा के राज में अपराध का बोलबाला था. सपा ने आरक्षण को खत्म कर दिया था. उसने छात्रवृति भी रोक दी थी. उन्होंने जनता से अपील की कि किसी भी कीमत पर सपा को मतदान न करें। वहीं कांग्रेस पर हमला करते हुए बसपा सुप्रीमो बोलीं कि पार्टी ने पिछड़ों और दलितों के लिए काम नहीं किया है, बल्कि उसने काशीराम का अपमान किया है। भाजपा में जातिवाद की मानसिकता झलकती है. पार्टी की गलत नीतियों के कारण देश में गरीबी और बेरोजगारी बढ़ी है. यूपी में बसपा की सरकार आने पर युवाओं को रोजगार मिलेगा. राज्य में कानून व्यवस्था का राज होगा. आराजक तत्वों को जेल भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि आने परिणाम चौकाने वाले होंगे. बसपा को पूर्ण बहुमत मिलने वाला है.

Punjab Election : पंजाब में 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले एनडीए को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद मोदी 16 फरवरी को पठानकोट में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. यह पीएम द्वारा संबोधित की जाने वाली तीन भाजपा रैलियों में से दूसरी होगी. रैली में करीब 50 हजार लोगों के आने की संभावना है. पुलिस ने अभेद सुरक्षा चक्र बनाया है. बीजेपी पदाधिकारियों का कहना है कि रैली में पंजाब के पड़ोसी जिलों के अलावा हिमाचल और जम्मू-कश्मीर से भी लोग पहुंचेंगे. वहीं सुरक्षा  व्यवस्था को देखते हुए फाजिल्का में भी पंजाब पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. 15 से 17 फरवरी तक फाजिल्का में नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है. इस दौरान ड्रोन उड़ाने पर बैन रहेगा. 

यह भी पढ़ें : पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत, CM चन्नी ने जताया दुख

रैली स्थल से सटे गांव भरोली कलां को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के जवान पहरा दे रहे हैं. डीजीपी वीरेश कुमार भावरा ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रैली स्थल के आसपास सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया. वहीं मुक्तसर के डीसी हरप्रीत सिंह सूडान ने कहा कि पीएम 17 फरवरी को अबोहर में एक रैली को संबोधित करने वाले हैं. गिद्दरबाहा-मलौत-अबोहर रोड, सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक यात्रियों के लिए बंद रहेगा. उन्होंने कहा कि यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्गों-बठिंडा-बादल-मलौत और बठिंडा-डबवाली-सीतो गुनो-अबोहर रोड का उपयोग कर सकते हैं.  

इस बीच उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के साथ ही तीसरे चरण की तैयारी शुरू हो गई है. तीसरे चरण में 59 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने आगामी चरण के लिए अपनी ताकत झोंक दी है. तीसरे चरण में सबसे ज्यादा नजर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सीट करहल पर होगी. अखिलेश मैनपुरी के करहल विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में हैं. भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल सपा प्रमुख के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. करहल में दोनों पार्टियों का चुनाव प्रचार चरम पर है क्योंकि पार्टियां इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं.

आज की चुनावी सभाओं पर नजर : 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के पठानकोट और उत्तर प्रदेश के सीतापुर में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. बीजेपी के मुताबिक, प्रधानमंत्री क्रमश: 11:30 और दोपहर 2 बजे पठानकोट और सीतापुर और रैलियों को संबोधित करेंगे. 

यूपी में आज का प्रियंका गांधी का कार्यक्रम :

-सुबह 11:30 वाराणसी में रविदास जयंती मनाएंगी

-दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक- कानपुर कैंट एवं किदवई नगर में घर-घर जाकर अभियान

-3 बजकर मिनट से शाम पांच बजे तक- सीसामऊ और आर्य नगर में डोर टू डोर अभियान

-शाम साढ़े पांच बजे- गोविंदनगर और कानपुर में महिला शक्ति गर्जन


यूपी में राहुल गांधी का यात्रा कार्यक्रम : 

11:30 बजे: सीर गोवर्धनपुर, वाराणसी में संत शिरोमणि रविदास जयंती में भाग लेने के लिए

सीएम योगी आदित्यानाथ का आज का कार्यक्रम :

-हमीरपुर, वाराणसी, महोबा, झांसी, ललितपुर

-सुबह 9:45 बजे से सुबह 10:30 तक रविदास दास जयंती कार्यक्रम

-दोपहर 12:00 बजे- हमीरपुर (राठ)

-दोपहर 1:20- सेमरपुर-हमीरपुर

-दोपहर 2:30 बजे- महोबा

-4 बजे अपराह्न - ललितपुर (गिंगोट)

-सायं 5:10 बजे- झांसी में रोड शो

अरविंद केजरीवाल का कार्यक्रम :

अरविंद केजरीवाल आज मोहाली में 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे व उसके बाद जालंधर में  सांय 5 से 6  रोड शो व सभाओं में हिस्सा लेंगे.  वह आज रविदास मंदिर में जाकर मत्था भी टेकेंगे. 

calenderIcon 17:34 (IST)
shareIcon

पंजाब के फिरोजपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं इन तीनों पार्टियों से कहना चाहता हूं कि जो प्रधानमंत्री का रास्ता सुरक्षित नहीं रख सकते हैं, वे पंजाब को क्या सुरक्षित रखेंगे, देश को क्या सुरक्षित रखेंगे.

calenderIcon 17:32 (IST)
shareIcon

जो PM का रास्ता सुरक्षित नहीं रख सकते हैं, वे पंजाब को क्या सुरक्षित रखेंगे: शाह

calenderIcon 16:36 (IST)
shareIcon

सीतापुर में बोले PM मोदी- मैं आपकी तरह ही एक गरीब परिवार से आया हूं

calenderIcon 16:17 (IST)
shareIcon

सीतापुर में बोले PM मोदी- सीतापुर में बोले PM मोदी- भाजपा सरकार का मतलब... दंगाराज और माफियाराज पर कंट्रोल

calenderIcon 16:08 (IST)
shareIcon

सीतापुर में बोले PM मोदी- उत्तर प्रदेश में 2017 का रिकॉर्ड तोड़ना है

calenderIcon 16:04 (IST)
shareIcon

सपा की सरकार में सपा के गुर्गे सब राशन खा जाते थे: CM योगी


calenderIcon 14:40 (IST)
shareIcon

सपा को किसी भी कीमत पर वोट न करें: मायावती 

यूपी में लखनऊ स्थित एक जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि पार्टी प्रदेश में अपने दम पर चुनाव लड़ रही है. उन्होंने सपा समेत भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा के राज में अपराध का बोलबाला था. सपा ने आरक्षण को खत्म कर दिया था. उसने छात्रवृति भी रोक दी थी. उन्होंने जनता से अपील की कि किसी भी कीमत पर सपा को मतदान न करें। वहीं कांग्रेस पर हमला करते हुए बसपा सुप्रीमो बोलीं कि पार्टी ने पिछड़ों और दलितों के लिए काम नहीं किया है, बल्कि उसने काशीराम का अपमान किया है। भाजपा में जातिवाद की मानसिकता झलकती है. यूपी में बसपा की सरकार आने पर युवाओं को रोजगार मिलेगा. राज्य में कानून व्यवस्था का राज होगा। आराजक तत्वों को जेल भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि आने परिणाम चौकाने वाले होंगे. बसपा को पूर्ण बहुमत मिलने वाला है.

calenderIcon 13:17 (IST)
shareIcon

 
पीएम मोदी ने कहा, 'पंजाब छोड़ देंगे माफिया' उन्होंने कहा, "अगर कांग्रेस असली है, तो आप उसका ज़ेरॉक्स है ... एक ने पंजाब को लूटा, जबकि दूसरा दिल्ली में घोटाले के बाद घोटाले में शामिल है। 'एक ही थाली के चाटते' होने के बावजूद वे (आप और कांग्रेस) खेल रहे हैं। पंजाब में 'नूरा कुश्ती' (फिक्स्ड फाइट) एक-दूसरे के खिलाफ होने का नाटक कर रही है"

calenderIcon 13:17 (IST)
shareIcon

मजबूर पंजाब नहीं बल्कि मजबूर पंजाब बनाऊंगा: पीएम मोदी

calenderIcon 13:17 (IST)
shareIcon

पंजाबियत हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जबकि विपक्ष पंजाब को 'सियासत' (राजनीति) के चश्मे से देखता है...जब कैप्टन साहब कांग्रेस में थे, तो वह उन्हें गलत दिशा में जाने से रोकते थे. अब वो भी नहीं हैं...

calenderIcon 13:15 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कांग्रेस और आप पर साधा निशाना . उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पार्टनर-इन-क्राइम मिला है. उन्होंने कहा कि एक ने पंजाब के युवाओं को नशे की ओर धकेला तो दूसरा युवाओं को शराब की लत लगवा रहा है। "वे पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं,

calenderIcon 13:15 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा कि हम पंजाब की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस पर भरोसा नहीं कर सकते. उन्होंने 1965 के युद्ध, स्वतंत्रता संग्राम और बांग्लादेश मुक्ति संग्राम का हवाला दिया और कहा कि कांग्रेस ने "हमारे विश्वासों को कुचल दिया"

calenderIcon 13:15 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा कि पंजाब में सैकड़ों सैनिक स्कूल खोले जाएंगे और लड़कियों को भी इन स्कूलों में दाखिला दिया जाएगा.

calenderIcon 12:52 (IST)
shareIcon

विभाजन के समय कांग्रेस ने करतारपुर को भारत में क्यों नहीं रखा

calenderIcon 12:52 (IST)
shareIcon

65 के जंग में मौका चूक गई कांग्रेस

calenderIcon 12:52 (IST)
shareIcon

विभाजन के समय नेता कांग्रेस के ही थे

calenderIcon 12:44 (IST)
shareIcon

पंजाब में शांति-अमन के लिए बीजेपी को वोट दें

calenderIcon 12:44 (IST)
shareIcon

सेना के शौर्य पर कांग्रेस सवाल उठाती है

calenderIcon 12:44 (IST)
shareIcon

ऐसे लोगों के हाथों में कैसे सत्ता दे सकते हैं

calenderIcon 12:44 (IST)
shareIcon

कांग्रेस सेना की बहादुरी का सबूत मांग रही थी 

calenderIcon 12:44 (IST)
shareIcon

पुलवामा हमले पर कांग्रेस ने पापलीला बंद नहीं की

calenderIcon 12:39 (IST)
shareIcon

पंजाब की धरती वीरों की धरती है-मोदी


 

calenderIcon 12:38 (IST)
shareIcon

संतों की वाणी पर चलकर नया पंजाब बनाएंगे-मोदी

calenderIcon 12:38 (IST)
shareIcon

पंजाब के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

calenderIcon 12:37 (IST)
shareIcon

पठानकोट के लोग मेरे लिए खाना लेकर आते थे

calenderIcon 12:37 (IST)
shareIcon

5 साल पंजाब की सेवा करने का मौका दीजिए

calenderIcon 12:36 (IST)
shareIcon

पठानकोट के लोगों ने मेरा ख्याल रखा-मोदी

calenderIcon 12:36 (IST)
shareIcon

पार्टी से ज्यादा पंजाब के विकास को प्राथमिकता दी- मोदी

calenderIcon 12:35 (IST)
shareIcon


मैं पंजाब से मांग रहा हूं पांच साल सेवा का मौका दें

calenderIcon 12:35 (IST)
shareIcon

हमारी सरकार में गरीबों का कल्याण सर्वोपरि 

calenderIcon 12:35 (IST)
shareIcon

पूरे देश में कोरोना वैक्सीन लगवाने का काम किया 

calenderIcon 12:35 (IST)
shareIcon

देश में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया-मोदी

calenderIcon 12:34 (IST)
shareIcon

वैक्सीन ने कोरोना के खिलाफ सुरक्षा कवच दिया है- मोदी

calenderIcon 12:34 (IST)
shareIcon

मंदिर जाकर संत रविदास जी का आशीर्वाद लिया-मोदी

calenderIcon 12:32 (IST)
shareIcon

गरीबों को खाना देना सेवा का काम-मोदी

calenderIcon 12:32 (IST)
shareIcon

कोरोना 100 साल की सबसे बड़ी महामारी-मोदी

calenderIcon 12:31 (IST)
shareIcon


कोरोना संकट में मुफ्त राशन दिया-मोदी

calenderIcon 12:28 (IST)
shareIcon

बीजेपी संत रविदास से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ रही है - मोदी

calenderIcon 12:28 (IST)
shareIcon

संत रविदास जयंती की शुभकामनाएं-मोदी

calenderIcon 12:24 (IST)
shareIcon

खुशहाल और हंसता पंजाब बनाएंगे - मोदी

calenderIcon 12:23 (IST)
shareIcon


संत रविदास को मेरा नमन-मोदी

calenderIcon 12:22 (IST)
shareIcon

PM मोदी ने पठानकोट में कहा, नया पंजाब बनाने का संकल्प 

calenderIcon 12:21 (IST)
shareIcon

पंजाब चुनाव : PM मोदी पहुंचे पठानकोट, जनसभा को कर रहे संबोधित

calenderIcon 12:19 (IST)
shareIcon

पंजाब के पठानकोट में पीएम मोदी की रैली शुरू

calenderIcon 12:19 (IST)
shareIcon

थोड़ी देर में पीएम मोदी जनसभा को करेंगे संबोधित

calenderIcon 11:55 (IST)
shareIcon

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज कानपुर में कर रहे जनसभा को संबोधित. वह आज कानपुर के अलावा मलिहाबाद और मोहनलालगंज में जनसभा करेंगे.