पंजाब में दिवाली पर ग्रीन पटाखे चलाने की अनुमति, तय की समय सीमा

इस दौरान केवल ग्रीन पटाखों को जलाने की इजाजत दी गई यानि इन पटाखों की खरीद बिक्री को लेकर अनुमति है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
green crackers

green firecrackers( Photo Credit : ani )

पंजाब में दिपावली के मौके पर लोगों को पटाखे चलाने की इजाजत दी गई है. अब पंजाब में दिवाली के साथ-साथ अन्य फेस्टिवल में लोग ग्रीन पटाखे का आनंद लेंगे. राज्य के पर्यावरण एवं विज्ञान प्रौद्यौगिकी मंत्रालय का कहना है कि लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की हिदायत के अनुसार निर्णय लिया गया है. पंजाब के पर्यावरण,विज्ञान और प्रौद्यौगिकी मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने इस निर्णय की जानकारी दी है. उनका कहना है कि 24 अक्टूबर को दीपावली वाले दिन रात्रि आठ बजे से दस बजे तक पटाखे फोड़े जा सकेंगे. उन्होंने बताया कि इस दौरान केवल ग्रीन पटाखों को जलाने की इजाजत दी गई यानि इन पटाखों की खरीद बिक्री को लेकर अनुमति है. 

Advertisment

दूसरे त्योहरों पर भी दी अनुमति 

पर्यावरण मंत्रालय की ओर जारी निर्देश में दिवाली के साथ आठ नवंबर श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के दिन सुबह 4 से पांच बजे एक घंटे. वहीं रात 9 से 10 बजे एक  घंटे पटाखे चलाने की अनुमति होगी. 24-25 दिसंबर को क्रिसमस के वक्त आधी रात 11.55 से 12.30 के दौरान अनुमति होगी. वहीं 31 दिसंबर-1 जनवरी की आधी रात  यानि 11.55 से 12.30 बजे तक पटाखे फोड़ने की इजाजत होगी. 

Source : News Nation Bureau

Supreme Court पटाखों पर बैन cracker ban green firecrackers firecrackers on Diwali
      
Advertisment