/newsnation/media/media_files/2025/10/30/punjab-news-2025-10-30-20-26-24.jpg)
Patiala: पंजाब के ऐतिहासिक श्री काली माता मंदिर के नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए आज 75 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने संयुक्त रूप से परियोजनाओं का शिलान्यास किया.
माता रानी की कृपा से एक साल में पूरा होगा काम: अरविंद केजरीवाल
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि श्री काली माता मंदिर न केवल पंजाब बल्कि पूरे उत्तर भारत की आध्यात्मिक धरोहर है. उन्होंने कहा, यह हमारा सौभाग्य है कि माता रानी ने हमें इस मंदिर के नवीनीकरण का अवसर दिया है. माता की कृपा से यह पूरा प्रोजेक्ट एक साल के भीतर पूरा कर लिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में 73.52 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्य शुरू किए गए हैं, जिनमें सरोवर की सफाई, सीवरेज सिस्टम अपग्रेडेशन, और आम आदमी क्लिनिक की स्थापना शामिल है.
क्या बोले सीएम मान
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को सहेजना राज्य सरकार का कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर को विरासती वास्तुकला के अनुरूप विकसित किया जाएगा ताकि यह प्रदेश के धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में उभरे.
मान ने बताया कि सरोवर के पास लाइट एंड साउंड शो की योजना बनाई गई है, जिस पर 6.78 करोड़ रुपए की लागत आएगी. साथ ही, नए गलियारे, प्रवेश द्वार, चारदीवारी और श्रद्धालुओं के लिए लंगर सेवा जैसे कार्य भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं.
श्रद्धालुओं के लिए नई सुविधाएं और मास्टर प्लान
मुख्यमंत्री ने कहा कि भीड़ प्रबंधन और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए टोकन सिस्टम, एयर-कंडीशंड संगत हॉल, और 300 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि शहरी योजना और विरासत विशेषज्ञों के साथ मिलकर एक वृहद मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है, जिसमें ट्रैफिक, स्वच्छता और तीर्थ यात्रा से जुड़ी सभी जरूरतों को शामिल किया गया है.
यह सिर्फ़ निर्माण नहीं, आस्था का सम्मान : मान
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि श्री काली माता मंदिर पंजाब की आस्था, संस्कृति और शाही परंपरा का प्रतीक है. उन्होंने विश्वास जताया कि यह प्रोजेक्ट न केवल धार्मिक दृष्टि से बल्कि वास्तुकला और पर्यटन के लिहाज से भी पंजाब को नई पहचान देगा. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ. बलवीर सिंह और आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया भी उपस्थित रहे.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us