रणजीत सागर डैम से छूटा दो लाख क्यूसेक पानी, 65 कर्मी फंसे, हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू जारी

माधोपुर में रावी नदी पर बने रणजीत सागर डैम से अचानक पानी छोड़े जाने पर तबाही का मंजर देखा गया. पानी को नियंत्रित करने के प्रयास में 65 कर्मचारी और अधिकारी यहां पर बुरी तरह से फंस गए.

माधोपुर में रावी नदी पर बने रणजीत सागर डैम से अचानक पानी छोड़े जाने पर तबाही का मंजर देखा गया. पानी को नियंत्रित करने के प्रयास में 65 कर्मचारी और अधिकारी यहां पर बुरी तरह से फंस गए.

author-image
Mohit Saxena
New Update
dam

रणजीत सागर डैम (social media)

रणजीत सागर डैम से बुधवार को सुबह के वक्त दो लाख से अधिक क्यूसेक पानी माधोपुर की ओर छोड़ दिया गया. दोपहर तक पानी को नियंतित्र करने का प्रयास किया गया. इस तरह से माधोपुर हैडवर्क्स पर पानी रोकने के लिए बनाए गए गेटों को खोल जा सकता है. इस कार्य में विभाग के 65 कर्मचारी और अधिकारी बाहरी टीमों के साथ जुट गए. 

Advertisment

54 गेटों में से चार गेट बह गए

मगर अचानक पानी को रोकने के लिए लगाए गए 54 गेटों में से चार गेट बह गए. इससे एक कर्मचारी बह गया. एक अधिकारी ने बहते हुए कर्मचारी को बचाने का प्रयास किया. मगर वह भी मुश्किल में पड़ गया. इस घटना की वजह से करीब 65 कर्मचारी और अधिकारी कश्मीर कैनाल में पानी आने के कारण फंस गए. 

इसके बाद जिलाधीश से संपर्क करके हेलीकॉप्टर के जरिए कर्मचारियों और अधिकारियों को निकालने का काम शुरू  किया गया. दो हेलीकॉप्टरों की सहायता से सभी को सुरक्षित निकाला गया. इस दौरान दुर्भाग्यवश एक कर्मचारी पानी में बह गया. इसका अभी कोई पता नहीं चल पाया है. 

यूबीडीसी नहर पर बने दोनों पुलों का रास्ता बंद 

गौरतलब है कि मंगलवार को रात में यूबीडीसी नहर में भारी पानी आने की वजह से माधोपुर स्थित यूबीडीसी नहर पर बने दोनों पुलों के ऊपर से चार से पांच फीट पानी बह गया. इससे पुल को भारी नुकसान हुआ. पु​लों के साथ लगी रेलिंग और नहर के किनारे बने होटल का पीछे का भाग पानी में बह गया.  इस हालात के कारण पुलों पर यातायात रुक गया. इसे मंगलवार रात को बंद कर दिया गया. इस दौरान माधोपुर स्थित इंटरेस्टेड पुलिस नाके को पानी आने के डर से वहां से हटा लिया गया था. इसे बुधवार सुबह फिर से स्थापित किया गया.

punjab dam trapped Pathankot
Advertisment