Punjab: Pakistani Infiltrator killed in Encounter by BSF in Gurdaspur: पंजाब के गुरुदासपुर ( Gurdaspur Sector ) में पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठिये ने सीमा पार करने में सफलता भी हासिल कर ली. लेकिन वो बाड़ को जैसे ही पार कर पाया था, वैसे ही बीएसएफ के सतर्क जवानों ने हलचल भांप लिया और घुसपैठिये को ललकार लगाई. घुसपैठिये ने फायरिंग करते हुए भारत में घुसने की कोशिश की, लेकिन बीएसएफ के जवानों ने उसे सीमा के बाड़े के पास ही ढेर कर दिया है. अभी तक घुसपैठिये की पहचान उजागर नहीं हो पाई है.
चन्ना आउटपोस्ट पर ढेर हुआ घुसपैठिया
बीएसएफ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 8.30 बजे गुरुदासपुर सेक्टर के चन्ना आउटपोस्ट पर तैनात बीएसएफ के जवानों ( BSF troops of BOP Channa ) को कुछ हलचल महसूस हुई. उन्होंने देखा कि सीमा पर लगी बाड़ के बीच से हथियारों से लैस एक घुसपैठिया पाकिस्तान की तरफ से भारत में घुसने की कोशिश कर रहा है. घुसपैठिये ने सीमा पार करने में सफलता भी हासिल कर ली, लेकिन चौकन्ने जवानों ने इलाके की घेरेबंदी कर दी. इसके बाद घुसपैठिये ने फायरिंग शुरू कर दी. उसे बीएसएफ के जवानों ने पहले जिंदा पकड़ने की कोशिश की, लेकिन फिर उसकी गोलियों की जवाब इधर से भी गोलियों से ही दिया गया. जिसमें वो ढेर कर दिया गया. फिलहाल बीएसएफ के जवानों ने पूरे इलाके की घेरेबंदी कर दी है और इलाके की गहन जांच में जुट गए हैं.
तेजी से बढ़ी हैं घुसपैठ की घटनाएं
बता दें कि गुरुदासपुर सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीमा पार करने की कोशिशें बढ़ी हैं. इसके अलावा पिछले कुछ महीनों में कई बार ड्रोन के जरिए सीमा पार सामान भी गिराए गए हैं. बीएसएफ कई ड्रोन मार कर गिरा चुकी है.
HIGHLIGHTS
- पाकिस्तान से घुसपैठिये ने की घुसपैठ की कोशिश
- बीएसएफ ने बॉर्डर पर घुसपैठिये को कर दिया ढेर
- सीमा पार करने में सफल रहा था घुसपैठिया
Source : News Nation Bureau