logo-image

Pakistan नही आ रहा अपने हरकतों से बाज, BSF ने फिर ड्रोन मार गिराया

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तान की ड्रग्स भेजने की नापाक कोशिश को एक बार फिर विफल कर दिया है. बीएसएफ ने पंजाब के तरनतारन की भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक ड्रोन को मार गिराया है. वहीं इसमें लाई गई 3 किलोग्राम से ज्यादा हेरोइन भी बरामद की गई है. बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है.बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार देर रात जवानों ने पंजाब के तरनतारन जिले में कालिया गांव के पास पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले एक ड्रोन की भनभनाहट सुनी. निर्धारित अभ्यास के अनुसार, सैनिकों ने संदिग्ध उड़ती हुई वस्तु को गोली मारकर रोकने की कोशिश की.

Updated on: 04 Dec 2022, 04:23 PM

नई दिल्ली:

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तान की ड्रग्स भेजने की नापाक कोशिश को एक बार फिर विफल कर दिया है. बीएसएफ ने पंजाब के तरनतारन की भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक ड्रोन को मार गिराया है. वहीं इसमें लाई गई 3 किलोग्राम से ज्यादा हेरोइन भी बरामद की गई है. बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है.बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार देर रात जवानों ने पंजाब के तरनतारन जिले में कालिया गांव के पास पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले एक ड्रोन की भनभनाहट सुनी. निर्धारित अभ्यास के अनुसार, सैनिकों ने संदिग्ध उड़ती हुई वस्तु को गोली मारकर रोकने की कोशिश की.

पूरे क्षेत्र को जवानों ने तुरंत घेर लिया और पुलिस और संबंधित सहयोगी एजेंसियों को सूचित किया गया. बीएसएफ ने बताया कि इसके बाद क्षेत्र की गहन तलाशी के दौरान बीएसएफ और पंजाब पुलिस की टीम ने कालिया गांव के पास एक खेत में एक क्वाडकॉप्टर ड्रोन जिसका बजन 7.2 किलोग्राम है, बरामद किया गया. वहीं आगे की तलाशी के दौरान 3.068 किलोग्राम हेरोइन भी बरामद की गई है. आसपास के इलाकों में अभी भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

गौरतलब है कि पिछले एक हफ्ते में पंजाब की भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ ने 4 ड्रोन मार गिराए हैं. वहीं इस साल अब तक 18 ड्रोन को जवानों ने मार गिराने में सफलता हासिल की है. इन ड्रोन के साथ भारी मात्रा में भेजे गए ड्रग्स और हथियार भी बीएसएफ ने बरामद किए हैं.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.