पंजाब की सीमा में फिर घुसा पाकिस्तान ड्रोन, अमृतसर के सीमावर्ती इलाके से BSF ने किया बरामद

Pakistani drone found in Punjab: पाकिस्तान से सटी पंजाब की सीमा में गुरुवार को एक बार फिर से एक ड्रोन मिला. ये ड्रोन पाकिस्तान ने भारतीय सीमा में भेजा गया था.

author-image
Suhel Khan
New Update
BSF Jawan

पंजाब में फिर घुसा पाकिस्तानी ड्रोन( Photo Credit : ANI)

Pakistani drone found in Punjab: पंजाब से लगी सीमा में पाकिस्तान लगातार खुफिया ड्रोन भेजता रहता है. कई बार इन ड्रोन के माध्यम से कुछ अवैध सामान भी भारतीय सीमा में गिराया जाता है. ऐसा ही एक ड्रोन गुरुवार को अमृतसर जिले के सीमावर्ती इलाके में मिला. जिसे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने बरामद कर लिया. इसकी जानकारी बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी. ये भी पढ़ें: SRH vs GT : बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच, हैदराबाद ने किया प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई

Advertisment

बीएसएफ ने लिखा, "16 मई 2024 की सुबह के समय, ड्यूटी पर तैनात सतर्क बीएसएफ जवानों ने अमृतसर के सीमावर्ती क्षेत्र में सीमा बाड़ के आगे एक ड्रोन की आवाजाही को रोक दिया. प्रोटोकॉल के अनुसार, बीएसएफ जवानों ने तुरंत उस पर नज़र रखी, उसके बाद ड्रोन की आवाजाही को तुरंत बेअसर करने की कोशिश की गई.

ये भी पढ़ें: स्वाति मालीवाल ने हमले की घटना पर तोड़ी चुप्पी, 'मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था, इस पर राजनीति न करें'

जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ ने अमृतसर जिले के बल्हरवाल गांव के पास सीमा बाड़ से आगे एक खेत में एक क्वाडकॉप्टर बरामद किया. बीएसएफ ने आगे कहा कि, "संभावित ड्रॉपिंग जोन की घेराबंदी कर दी गई और एक व्यापक खोज की गई, जो सुबह लगभग 09:45 बजे अमृतसर जिले के बल्हरवाल गांव के पास सीमा बाड़ के आगे एक खेत में 01 क्वाडकॉप्टर की सफल बरामदगी के साथ समाप्त हुई." बरामद क्वाडकॉप्टर की पहचान चीन निर्मित डीजेआई माविक 3 क्लासिक के रूप में की गई है. ड्यूटी पर तैनात मेहनती बीएसएफ जवानों की पैनी निगरानी और समय पर प्रतिक्रिया ने एक बार फिर सीमा पार से ड्रोन के अवैध प्रवेश को विफल कर दिया.

ये भी पढ़ें: Ghatkopar Hoarding Collapse: घाटकोपर मामले में मुंबई पुलिस को मिली सफलता, होर्डिंग मालिक भावेश भिंडे गिरफ्तार

Source : News Nation Bureau

punjab news in hindi Border Security Force Amritsar pakistani drone punjab
      
Advertisment