/newsnation/media/post_attachments/images/2016/09/27/81-pathnakot-terrorist-airbase.jpg)
File photo
पंजाब के पठानकोट में संदिग्ध लोगों की गतिविधियों की जानकारी मिली है, जिसके बाद से पुरे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। मंगलवार को हाई अलर्ट जारी करने के बाद से पठानकोट-डलहौजी रोड पर गहन तलाशी अभियान शुरू है। इस तलाशी अभियान के लिए पंजाब पुलिस ने SWAT टीम समेत 400 सुरक्षा बलों को तैनात किया है।
अपको बता दें कि इसी इलाके में साल 2016 के जनवरी महीने में सीमा पार से आए आंतकवादियों ने भारतीय वायुसेना के ठिकाने पर हमला किया था।
इस बारे में पठानकोट के SSP राकेश कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि, 'पठानकोट-डलहौजी रोड पर कुछ संदिग्ध लोगों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। जिसके बाद से ही व्यापक स्तर पर सघन तलाशी अभियान जारी है और संदिग्धों को पकड़ने के लिए पठानकोट-डलहौजी रोड की घेराबंदी भी कर दी गई है। इसके साथ-साथ सेना को भी अलर्ट कर दिया गया है।'
Got vague info about movement of some suspicious people with arms; didn’t take chance &immediately launched massive search op: Pathankot SSP pic.twitter.com/YqlkJiaLSp
— ANI (@ANI_news) September 27, 2016
गौरतलब है कि हाल ही में उरी आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले के बाद से देश के कई हिस्सों में लगातार आतंकवादी गतिविधियों की जानकारी मिल रही है, जिसके कारण सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट पर हैं।