Operation Sindoor: भारत ने पंजाब में मार गिराई पाकिस्तानी मिसाइल, अमृतसर में मिला मलबा

Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. भारत ने बुधवार तड़के ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर दी. इस बीच पंजाब में पाकिस्तानी मिसाइल का मलबा मिलने की खबर है.

Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. भारत ने बुधवार तड़के ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर दी. इस बीच पंजाब में पाकिस्तानी मिसाइल का मलबा मिलने की खबर है.

author-image
Suhel Khan
New Update
pak missile

पंजाब में गिरा पाकिस्तानी मिसाइल का मलबा Photograph: (File/ANI)

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने के बाद भी पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा. बुधवार रात पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की गई. इस बीच पंजाब के अमृतसर में पाकिस्तानी मिसाइल का मलबा मिलने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि अमृतसर के मजीठा में बुधवार देर रात करीब एक बजकर 15 मिनट पर जेठवाल, दुधला, माखनविंदी और पंधेर में रॉकेट गिरने की सूचना मिली. एसएसपी देहात मनिंदर सिंह ने इसकी पुष्टि की है.

Advertisment

एसएचओ जंडियाला हरचंद सिंह संधू ने कहा कि, "यह मिसाइल का एक हिस्सा है. मैं यह सुनिश्चित कर रहा हूं कि यहां सुरक्षा उपायों का पालन किया जाए." मिसाइल का मलबा मिलने की सूचना मिलते ही सेना को इसके बारे में सूचित कर दिया गया. जिसके बाद भारतीय सेना मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी.

बुधवार रात हुए थे धमाके

बताया जा रहा है कि, बुधवार रात एक के बाद एक करीब चार धमाके होने की आवाज सुनाई दी. जिससे इलाके में दहशत फैल गई. इस बीच जिला प्रशासन ने पूरे जिले की बिजली बंद कर ब्लैकआउट कर दिया.

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हो सकता है कि पाकिस्तान की ओर से रॉकेट दागा गया हो जिसे भारतीय वायु सेना ने आसमान में ही नष्ट कर दिया हो. इसके बाद इसका मलबा खेतों में जा गिरा हो. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने देर रात धमाकों की आवाज सुनी और आसमान से रॉकेट अपने गांव के खेतों में गिरते हुए देखे. फिलहाल भारतीय सेना और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. बता दें कि पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पंजाब में कई इलाकों में धमाके और कुछ अज्ञात उपकरणों के गिरने की खबरें सामने आई हैं. वहीं जम्मू संभाग के सीमावर्ती गांव में भी मलबा मिला है.

सूत्रों के मुताबिक, 7 मई की रात पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया. बताया जा रहा है कि अंधेरे का फायदा उठाकर पाकिस्तानी घुसपैठिए को जानबूझकर अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते हुए और सीमा सुरक्षा बाड़ की ओर बढ़ते हुए देखा गया. उसके बाद फिरोजपुर सेक्टर में चुनौती देने के बाद सतर्क बीएसएफ जवानों ने उस पर गोलियां चला दी. दिन निकलने के बाद उसके शव को पुलिस को सौंप दिया गया.

 

punjab news in hindi india pakistan tension India Pakistan War Operation Sindoor operation sindoor in hindi
      
Advertisment