Sidhu Son Engagement: पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी के कद्दावर नेताओं में शुमार नवजोत सिंह सिद्धू के घर खुशियों ने दस्तक दी है. दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने बेटे करन सिंह सिद्धू की सगाई रचाई है. खास बात यह है कि ये सगाई उन्होंने किसी बड़े समारोह के जरिए नहीं बल्कि सादे लेकिन प्रकृति के करीब की है. नवजोत सिंह सिद्धू ने बेटे करन की सगाई गंगा के किनारे की है. ये जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए साझा की है. सिद्धू ने जानकारी शेयर करते हुए ये अपनी बहू के बारे में भी बताया है.
सिद्धू ने ट्वीट में जाहिर की अपनी खुशी
शब्दों के जादूगर और बोलने की कला में माहिर कहे जाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी और परिवार में आई खुशियों के पलों का इजहार किया है. सिद्धू ने बकायदा एक पोस्ट के जरिए ये बताया कि उनके बेटे ने अपनी प्यारी मां की सबसे बड़ी इच्छा पूरा करने का काम किया है. यही नहीं उन्होंने लिखा- कि इस शुभ दुर्गा अष्टमी के मौके पर हमारे बेटे करन अपनी जीवन संगनी को चुना और उसके साथ मां गंगा के किनारे इनायत रंधानवा के साथ सगाई रचाई. इसके साथ ही इन दिनों एक दूसरे से प्रोमिस बैंड का आदान-प्रदान भी किया.
यह भी पढ़ें - Vande Bharat Express: PM मोदी ने भोपाल में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
पोस्ट के साथ साझा की तस्वीरें
सिद्धू ने एक भावुक पोस्ट के साथ ही बेटे की सगाई की तस्वीरें भी शेयर की हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि नवोजत सिंह सिद्धू अपनी पत्नी नवजोत कौर, बेटे करन बहू इनायत रंधावा और बेटी के साथ नजर आ रहे हैं. सभी सदस्य गंगा में खड़े हैं. वहीं एक अन्य तस्वीर में करन ने अपनी होने वाली पत्नी नायत को पीठ पर उठाते हुए नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में पूरा परिवार काफी खुश नजर आ रहा है.
हालांकि अपने पोस्ट में नवजोत सिंह सिद्धू आगामी किसी भी तरह के समारोह या फिर कार्यक्रम को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही वे अपनी करीबियों के लिए एक प्रोग्राम का आयोजन करेंगे.
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर बीते कुछ समय से बीमार चल रही हैं. वह कैंसर से पीड़ित हैं. लिहाजा सिद्धू समेत उनका पूरा परिवार उनके साथ रहता और उनकी इच्छाओं का पूरा करने में जुटा है.
कौन है नवजोत सिंह सिद्धू की बहू इनायत रंधावा
नवजोत सिंह सिद्धू की बहू और करन की होने वाली वाइफ इनायत रंधावा पंजाब के ही पटियाला की रहने वाली हैं. इनायत पटियाला की मशहूर शख्सियतों में शुमार मनिंदर रंधावा की बेटी हैं. दरअसल मनिंदर रंधावा सेना में रह चुके हैं. मौजूदा समय में वे पंजाब डिफेंस सर्विस वेलफेयर डिपार्टमेंट में बतौर उपाध्यक्ष के पद पर कार्य कर रहे हैं. जानकारों की मानें तो सिद्धू और रंधावा परिवार में पहले से ही काफी नजदीकी रही है. इस सगाई के बाद तो दोनों ही फैमिली और करीब आ गई हैं.
HIGHLIGHTS
- नवजोत सिंह सिद्धू ने की बेटे करन की सगाई
- गंगा किनारे रचाई सगाई, ट्वीटर पर शेयर की तस्वीरें
- सिद्धू ने बताया बेटे ने पूरी की मां की सबसे बड़ी इच्छा