logo-image

भगवंत मान पर दिए बयान से सिद्धू पलटे, ईमानदार शख्स बताया

पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने भगवंत सिंह मान को अपना छोटा भाई व ईमानदार शख्स बताया है

Updated on: 22 Apr 2022, 11:48 PM

highlights

  • पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान को ‘रबर का गुड्डा’ बताया था
  • अब मान को अपना छोटा भाई व ईमानदार शख्स बताया

चंडीगढ़:

पंजाब (Punjab) के सीएम को ‘रबर का गुड्डा’ कहने वाले नवजोत सिंह सिद्धू अब अपने बयान से पटल गए हैं. पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने भगवंत सिंह मान को अपना छोटा भाई व ईमानदार शख्स बताया है. इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर काफी जोर दिया कि कांग्रेस (Congress) को फिर से खुद को बनाने की आवश्यकता है. गौरतलब है कि सिद्धू ने गुरुवार को भगवंत मान को रबर का गुड्डा बताते हुए विपक्ष के आरोपों को सही बताया था कि दिल्ली से आम आदमी पार्टी (आप) का नेतृत्व राज्य में सरकार चला  रहा है. उन्होंने दावा किया कि सरकार के आने के बाद पंजाब में कानून व्यवस्था में ‘भारी गिरावट’ आई है.

इसके साथ ही सिद्धू ने पूर्व विधायक नवतेज सिंह चीमा और अश्विनी सेखरी के साथ पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से यहां मुलाकात की और बैठक के दौरान राज्य की कानून व्यवस्था समेत विभिन्न मुद्दों को उठाया. मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्यपाल ने धैर्य से उनकी बात सुनी.

सिद्धू ने राज्यपाल से राज्य में गिरती कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, मान सरकार के अधीन राज्य की कानून व्यवस्था में ‘तेजी से गिरावट’आ रही है. उन्होंने दावा किया कि बीते  एक माह में राज्य में 40 लोगों की हत्या हुई है. सिद्धू ने सवाल उठाए कि क्या वह (भगवंत मान) पंजाब की चिंता करते हैं? उन्होंने कहा, ‘रब्बर का गुड्डा’ पंजाब का मुख्यमंत्री बन गया है.’’