/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/22/navjot-89.jpg)
नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
अमृतसर की पूर्व विधायक और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कांग्रेस पार्टी से दूरी बना ली है. नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पूर्व से कांग्रेस विधायक हैं. नवजोत कौर ने कहा कि वह अब किसी भी पार्टी से नहीं जुड़ी हुई हैं और वह सामाजिक कार्य पर ध्यान केंद्रित करेंगी. उन्होंने यह टिप्पणी अमृतसर के पास एक उपनगर, वर्का में की, जहां वह एक सामाजिक कार्यक्रम का उद्घाटन करने गई थीं.
यह भी पढ़ें- कठुआ गैंग रेप मामले में नया मोड़, जांच कर रही SIT के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश
वह इस साल के प्रारंभ में लोकसभा टिकट नहीं दिए जाने से पार्टी से नाराज हैं. उन्होंने अमृतसर से टिकट की कोशिश की थी और बाद में उन्होंने चंडीगढ़ से भी टिकट चाहा, लेकिन पार्टी ने चंडीगढ़ से पवन कुमार बंसल को टिकट दे दिया. सूत्रों ने कहा कि उनका यह कदम दबाव बनाने की राजनीति हो सकती है.