New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/02/sunil-61.jpg)
एडमिरल सुनील लांबा
पंजाब के लुधियाना में नौसेना चीफ एडमिरल सुनील लांबा ने राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज का उद्घाटन किया है. उन्होंने गुरुवार को लुधियाना के गुरुसर सुधार में उद्घाटन किया. नौसेना अध्यक्ष आज पंजाब के लुधियाना पहुंचे थे. उन्होंने शूटिंग रेंज का उद्घाटन करके खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा दिया है. शूटिंग में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की रेंज मिला है.
Advertisment
Punjab: Chief of Naval Staff Admiral Sunil Lanba inaugurated National Level Shooting Range at Gurusar Sudhar in Ludhiana earlier today. pic.twitter.com/mNtJxqB1ja
— ANI (@ANI) May 2, 2019
खिलाड़ी अब शूटिंग करने के लिए उच्च स्तर का प्रशिक्षण ले सकते हैं. नौसेना अध्यक्ष ने फीता काटकर उद्घाटन किया. उन्होंने बंदूक से शूटिंग करके भी दिखाया. काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.