/newsnation/media/post_attachments/images/2022/09/10/dipak-mundi-50.jpg)
Dipak Mundi( Photo Credit : Twitter)
पंजाब के दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Moosewala murder) में पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एक बड़े घटनाक्रम में गिरफ्तारी से बच रहे शूटर दीपक मुंडी (Shooter Deepak Mundi) को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके दो सहयोगी कपिल पंडित और राजिंदर को भी ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया गया है. पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट किया, "एक बड़ी सफलता में पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों और दिल्ली पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में सिद्धू मूसेवाला के फरार शूटर दीपक मुंडी को 2 सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया है. डीजीपी ने ड्रग्स और गैंगस्टर के खिलाफ युद्ध में इसे बड़ी जीत बताया है"
ये भी पढ़ें: कोलकाता: फर्जी मोबाइल गेमिंग एप मामले में ED का छापा, करोड़ों की नकदी जब्त
उन्होंने कहा, "दीपक, कपिल पंडित और राजिंदर को आज पश्चिम बंगाल-नेपाल सीमा पर एजीटीएफ टीम ने गिरफ्तार किया है. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में दीपक मुंडी शूटर की भूमिका निभाई थी जबकि कपिल पंडित और राजिंदर ने हथियारों और ठिकाने सहित रसद सहायता प्रदान की. दीपक मुंडी को कल पंजाब के मानसा कोर्ट में पेशी के लिए लाया जा सकता है. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल 3 शार्पशूटर प्रियवर्त फौजी, अंकित सेरसा और कशिश उर्फ कुलदीप को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है जबकि दो शूटर एनकाउंटर में ढेर हो चुके हैं.
In a major breakthrough, @PunjabPoliceInd, in a joint operation with central agencies & #DelhiPolice, have arrested Deepak @ Mundi, absconding shooter of #SidhuMooseWala , with 2 associates.
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) September 10, 2022
Major victory in war against drugs & gangsters on directions of CM @BhagwantMann (1/2) pic.twitter.com/XsN9jKe3lv