Punjab: मोहाली में नर्सिंग स्टाफ की युवती ने की आत्महत्या, हॉस्टल में फंदे से लटका मिला शव, सामने आई ये वजह

Mohali: पंजाब के मोहाली में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यहां एक नर्सिंग स्टाफ की युवती ने फांसी लगा ली. बताया जा रहा है कि हॉस्टल के एक कमरे से उसका फंदे से लटका मिला.

Mohali: पंजाब के मोहाली में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यहां एक नर्सिंग स्टाफ की युवती ने फांसी लगा ली. बताया जा रहा है कि हॉस्टल के एक कमरे से उसका फंदे से लटका मिला.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Mohali staff nurse suicide

Representational image Photograph: (social)

Suicide Case: पंजाब के मोहाली के सेक्टर-68 स्थित गांव कुंभड़ा में बुधवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई. फोर्टिस अस्पताल की नर्सिंग स्टाफ के लिए बने बहुमंजिला हॉस्टल में 25 वर्षीय युवती ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान पंजाब के आनंदपुर साहिब निवासी सपना के रूप में हुई है, जो अस्पताल के वार्ड नंबर A-6 में बतौर नर्सिंग स्टाफ कार्यरत थीं.

Advertisment

सूत्रों के अनुसार, जिस हॉस्टल में सपना रह रही थीं, उसमें करीब 400 से ज्यादा महिला कर्मचारी रहती हैं. हर कमरे में आमतौर पर 2 से 3 स्टाफ मेंबर रहते हैं. सपना की रूममेट उस दिन अपने घर गई हुई थी, जिसके कारण वह कमरे में अकेली थी.

ये है पूरा मामला

सपना बुधवार को अपनी ड्यूटी पर समय पर नहीं पहुंचीं तो अस्पताल प्रशासन ने उनके मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने हॉस्टल के सुरक्षा गार्ड को उनकी खबर लेने के लिए भेजा. गार्ड ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. संदेह होने पर पुलिस को सूचना दी गई.

सामने आई ये वजह

पुलिस टीम के पहुंचने पर कमरे का दरवाजा तोड़ा गया, तो भीतर का नजारा बेहद दर्दनाक था. सपना पंखे से लटकी हुई मिलीं और उनका शरीर नीला पड़ चुका था. मौके पर मौजूद स्टाफ और अन्य नर्सिंग सहकर्मियों के मुताबिक, सपना पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान दिखाई दे रही थीं, हालांकि परेशानी की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन असल कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच पूरी होने के बाद ही चल पाएगा. फिलहाल सपना के परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है और उनके बयान भी दर्ज किए जाएंगे.

सहकर्मियों की आई प्रतिक्रिया

इस घटना ने हॉस्टल में रहने वाली अन्य नर्सों और स्टाफ में भी गहरा आघात पहुंचाया है. सहकर्मियों का कहना है कि सपना अपने काम में मेहनती थीं, लेकिन हाल के दिनों में वह चुपचाप रहने लगी थीं. मानसिक तनाव के कारण का खुलासा अभी नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस साइकोलॉजिकल एंगल से भी जांच कर रही है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सपना के मोबाइल फोन और कमरे से मिले सामान को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है. अधिकारियों का कहना है कि किसी भी तरह की लिखित पर्ची या सुसाइड नोट अभी तक बरामद नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें: Chandigarh News: सीआइडी में तैनात थी मह‍िला कांस्‍टेबल, कार में संद‍िग्‍ध हालत में म‍िला शव

punjab punjab news in hindi Chandigarh news Punjab News punjab news hindi Chandigarh News in Hindi state news state News in Hindi
Advertisment