दीनानगर में गुब्बारे पर लिखा संदेश मिला, 'मोदी जी,अयूबी की तलवारें अभी हमारे पास हैं इस्लाम जिंदाबाद'

दीनानगर के घेसल गांव में दो गुब्बारे पाए गए है जिस पर कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए संदेश लिखे हैं। संदेस उर्दू में लिखे हैं।

दीनानगर के घेसल गांव में दो गुब्बारे पाए गए है जिस पर कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए संदेश लिखे हैं। संदेस उर्दू में लिखे हैं।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
दीनानगर में गुब्बारे पर लिखा संदेश मिला, 'मोदी जी,अयूबी की तलवारें अभी हमारे पास हैं इस्लाम जिंदाबाद'

दीनानगर के घेसल गांव में दो गुब्बारे पाए गए है जिस पर कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए संदेश लिखे हैं। संदेस उर्दू में लिखे हैं।

Advertisment

पुलिस को पीले रंग के गुब्बारे पर उर्दू में संदेश लिखा है जिसमें लिखा है "मोदी जी,अयूबी की तलवारें अभी हमारे पास हैं, इस्लाम जिंदाबाद’

गुब्बारे को पहले शुक्रवार को एक ग्रामीण ने अपने अपने घर के पास देखा था और उसको जब उसमें कागज पर लिखा संदेश मिला तो उसने उसे पुलिस को सौंप दिया।

उल्लेखनीय है कि पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हाल में किये गये भारत के लक्षित हमले :सर्जिकल स्ट्राइक: के बाद पड़ोसी देश के संभावित जवाबी हमले के मद्देनजर दूसरे स्थानों पर ले गये ग्रामीणों के लिए किये गये प्रबंधों की निगरानी के लिए आज गुरदासपुर और पठानकोट जिलों का दौरा कर रहे हैं ।

गौरतलब है कि इससे पहले जुलाई में पुलिस को दीनानगर के पास झंडे चक गांव में एक गुब्बारा मिला था। उस पर पाकिस्तानी झंडा की एक तस्वीर थी, साथ ही लिखा था 'मुझे पाकिस्तान से प्यार है '

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi Gurdaspur Dinanagr
      
Advertisment