सड़क पर कई मीटर तक महिला को घसीटा, मोबाइल छीनकर भागने की कोशिश कर रहे थे बदमाश

लुधियाना में सीसीटीवी में कैद एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला के हाथ से मोबाइल छीने रहे बदमशों देखा जा सकता है. 

लुधियाना में सीसीटीवी में कैद एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला के हाथ से मोबाइल छीने रहे बदमशों देखा जा सकता है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
mobile snacher

mobile snacher (social media)

लुधियाना में सीसीटीवी में कैद एक वीडियो दिल दहलाने वाला है. यहां पर महिला फोन पर बात करते हुए सड़क पर चल रही थी. तभी पीछे से एक शख्स उससे फोन खीचने की कोशिश करता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना 26 जनवरी को हुई. यह चौंकाने वाली घटना लुधियाना के रोज गार्डन  के पास हुई और इसे स्थानीय सामुदायिक पेज इंस्टाग्राम अकाउंट 1000 things inludiyana की ओर से साझा किया गया है.

Advertisment

महिला ने मोबाइल को नहीं छोड़ा

वीडियो में एक महिला अपने फोन पर बात करते हुए जा रही थी. तभी बाइक पर सवार एक आदमी अचानक उसके हाथ से फोन ​छीनने का प्रयास करता है. मगर महिला ने मोबाइल को नहीं छोड़ा. इस बीच महिला को कई मीटर तक घीसट गई. इस दौरान कुछ दर्शक महिला की ओर दौड़ पड़े. यहां पर उन्होंने सहायता की पेशकश की. थोड़ी देर में पुलिस भी वहा पर पहुंच गई. अपराधी भाग निकलने में कामयाब रहे. 

हजारों लोगों ने इस घटना पर कमेंट किया है

वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते ही हजारों लोगों ने इस घटना पर कमेंट किया है. लुधियाना का एक सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक आदमी लुधियाना के रोज गार्डन के करीब पैदल जा रही एक महिला से फोन छीन रहा होता है. लड़की को कुछ दूरी तक घसीटते हुए देखा गया. यह घटना 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर हुई. 

newsnation punjab ludhiyana Newsnationlatestnews Ludhiyana Police
Advertisment