New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/05/2d6R1pLE1ovFfaETuVBV.jpg)
अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीय Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीय Photograph: (Social Media)
Indian Illegal Immigrant: अमेरिका की सत्ता में वापसी के बाद डोनाल्ड ट्रंप लगातार अवैध आप्रवासियों पर सख्ती बरत रहे हैं और उन्हें देश से बाहर कर रहे हैं. इसका असर अब भारत पर भी देखने को मिल रहा है. क्योंकि बुधवार को ऐसे ही कई भारतीयों को लेकर अमेरिकी सैन्य विमान पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचा. इस विमान में कुल 104 लोग सवार थे जो अवैध रूप से अमेरिका पहुंचे थे, लेकिन ट्रंप की सख्ती के बाद उन्हें डिपोर्ट कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक, अमेरिका से डिपोर्ट किए गए ये लोग देश के 6 अलग-अलग राज्यों के रहने वाले हैं. अमेरिकी सैन्य विमान सी-17 बुधवार दोपहर अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड किया. विमान ने मंगलवार को अमेरिकी शहर सैन एंटोनियो से भारत के लिए उड़ान भरी थी. अमेरिकी मिलिट्री की फ्लाइट संख्या आरसीएम 175 के पहले सुबह आठ बजे अमृतसर पहुंचने की जानकारी मिली थी, लेकिन ये विमान बुधवार दोपहर दो बजे अमृतसर पहुंचा. ये विमान शाम साढे चार बजे वापस अमेरिका के लिए रवाना होगा. इसे देखते हुए एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी है.
#WATCH | US Air Force plane carrying Indian citizens who allegedly illegally migrated to USA lands in Punjab's Amritsar. pic.twitter.com/JmT1xApZKO
— ANI (@ANI) February 5, 2025
अमेरिकी एयरफोर्स का C-17 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट से अमृतसर पहुंचे इन लोगों में 104 भारतीय शामिल है जो देश के छह राज्यों के रहने वाले हैं. इनमें हरियाणा के 33, गुजरात के 33, पंजाब के 30, उत्तर प्रदेश के 02, चंडीगढ़ के 02 और महाराष्ट्र के 03 लोग शामिल हैं. जिन लोगों को अमेरिका से डिपोर्ट किया गया है अब उनकी यहां भी पूरी पृष्टिभूमि खंगाली जाएगी. उनके दस्तावेज चेक करने के अलावा एजेंसियां पूरी पृष्ठभूमि खंगाली जाएगी. इनमें से अगर किसी का आपराधिक रिकॉर्ड मिला तो उन्हें जेल में डाल दिया जाएगा.
बता दें कि अमेरिका में नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जैसे ही दूसरी बार सत्ता संभाली सबसे पहले अवैध आप्रवासियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेना शुरू किया. इस बार ट्रंप ने अवैध आप्रवासियों को जेल में डालने के बजाए उनके देश वापस करने की कार्रवाई शुरू कर दी. ट्रंप ने पिछले दिनों एक ऐसा ही विमान कोलंबिया भेजा था, लेकिन इस विमान को पहले कोलंबिया ने प्रवेश की अनुमति नहीं दी लेकिन ट्रंप की सख्ती बाद उसने यूटर्न ले लिया.