अकाली दल छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुआ कोहली परिवार

कोहली परिवार के बेटे और पटियाला के पूर्व मेयर अजितपाल सिंह कोहली गुरुवार को चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Bhagwant Mann

Bhagwant Mann ( Photo Credit : NewsNation)

आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब को उस समय एक बड़ी मजबूती मिली जब पटियाला के प्रसिद्ध राजनीतिक हस्ती 'कोहली परिवार' ने शिरोमणि अकाली दल बादल को छोड़कर आप में शामिल हुआ. पटियाला और पंजाब की राजनीति में कोहली परिवार लंबे समय से सक्रिय रहा है. यह परिवार पटियाला के मेयर से लेकर पंजाब सरकार में मंत्री तक रह चुका है. कोहली परिवार के बेटे और पटियाला के पूर्व मेयर अजितपाल सिंह कोहली गुरुवार को चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. 

Advertisment

आप पंजाब के अध्यक्ष और सांसद भगवंत मान ने औपचारिक रूप से अजीतपाल सिंह कोहली का पार्टी में शामिल कराया और स्वागत किया. मान ने उम्मीद जताई कि कोहली के आप में शामिल होने से पार्टी पटियाला और आसपास के जिलों में काफी मजबूत होगी.

इस मौके पर अजितपाल सिंह कोहली ने कहा कि उनके पिता सुरजीत सिंह कोहली और दादा सरदार सिंह कोहली ने पंथ और पंजाब की सेवा की है. उनके पिता और दादा पटियाला शहर के नगर परिषद अध्यक्ष, विधायक और मंत्री भी रहे। अजीतपाल सिंह कोहली ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल बादल अब पहले जैसा नहीं रहा. अकाली दल बादल की युवाओं के लिए कोई अच्छी मंशा और नीति नहीं है. वहीं अरविंद केजरीवाल आज पंजाब के युवाओं के लिए रोल मॉडल बन गए हैं. यही वजह है कि उन्होंने अकाली दल को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है

Source : News Nation Bureau

AAP bhagwant man aam adami parti arvind kejriwal punjab election
      
Advertisment