Advertisment

बिजली समझौते को सही बताना कांग्रेस की प्राइवेट बिजली कंपनियों साथ मिलीभगत का नतीजा- मीत हेयर

पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में विधायक मीत हेयर ने कहा कि गर्मी के मौसम और धान की बुवाई के दौरान किसानों को बिजली की आपूर्ति न कर पाना सरकार का बिजली कंपनियों के साथ मिलीभगत को साफ दर्शाता है.

author-image
Ritika Shree
एडिट
New Update
Aam Aadmi Party

आम आदमी पार्टी( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

पंजाब विरोधी पावर एग्रीमेंट को रद्द करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा लिखे पत्र के जवाब में पीएसपीसीएल के चेयरमैन ए वेणु प्रसाद द्वारा निजी बिजली कंपनियों के समर्थन को लेकर आम आदमी पार्टी ने कैप्टन अमरिन्दर सिंह और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से अपना रुख स्पष्ट करने का मांग की है. इस संबंध में आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के विधायक और यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि चेयरमैन की रिपोर्ट से यह साफ होता कि वह बिजली कंपनियों के समझौतों को सही मानते हुए पंजाब के हितों को अनदेखा करना चाहते हैं.

मंगलवार को यहां पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में विधायक मीत हेयर ने कहा कि गर्मी के मौसम और धान की बुवाई के दौरान किसानों को बिजली की आपूर्ति न कर पाना सरकार का बिजली कंपनियों के साथ मिलीभगत को साफ दर्शाता है. विधायक हेयर ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर पीएसपीसीएल के चेयरमैन को बिजली सौदों को रद्द करने को लेकर भेजे पत्र को महज खानापूर्ति बता पंजाब की जनता को गुमराह करने आरोप लगाए हैं. उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू को आड़े हाथ लिया और इस संबध में उनका रुख स्पष्ट करने को कहा. उन्होंने सिद्धू सवाल करते हुए पूछा कि प्रदेश अध्यक्ष बनने से पहले से जिन बिजली समझौतों के खिलाफ वह आवाज उठा रहे थे उन्हें लेकर आज वो चुप क्यों हैं. सिद्धू बताएं कि क्या ये बिजली सौदे पंजाब के हित में हैं और इन्हें क्यों नहीं रद्द किया जाना चाहिए?

विधायक मीत हेयर ने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह के बिजली सौदों को रद्द करने को लेकर गुटखा साहिब की शपथ लेना और बाद में मुकर जाना जनता की भावनाओं को तो ठेस पहुंचाती ही हैं लेकिन यह सिख गुरुओं का भी अपमान है. उन्होंने कहा कि सरकार का बिजली सौदों को रद्द न करने के फैसले को बिजली कंपनी के साथ मिलीभगत को साफ जाहिर करता है. उन्होंने आरोप लगाया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने पंजाब के हितों को निजी बिजली कंपनियों को उसी तरह बेच दिया है जैसे शिअद-भाजपा सरकार ने बेचा था. बिजली कंपनियों से मोटा कमीशन वसूलने के चलते कांग्रेस सरकार इन समझौतोंं को रद्द नहीं करना चाहती है. विधायक मीत हेयर ने सरकार से पंजाब के हितों के खिलाफ काम करने वाले अधिकारी ए वेणु प्रसाद को तत्काल नौकरी से बर्खास्त करने की मांग की है.

समराला और गुरदासपुर के समाजसेवी आप में हुए शामिल

आम आदमी पार्टी (आप) की परोपकारी नीतियों से प्रभावित होकर हलका समराला के सामाजिक कार्यकर्ता और बार एसोसिएशन समराला के अध्यक्ष, एडवोकेट गगनदीप कुमार शर्मा और गुरदासपुर के एक सामाजिक कार्यकर्ता बघेल सिंह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मंगलवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. आप विधायक और युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष मीत हेयर और पार्टी के प्रदेश महासचिव हरचंद सिंह बरशट ने पार्टी कार्यालय में इन नेताओं का औपचारिक स्वागत किया. एडवोकेट गगनदीप शर्मा ने इस मौके पर कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए आज सामाजिक कार्यकर्ताओं को राजनीति में आने की जरूरत है. शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी समाज सेवा की नीति पर चलती है, इसलिए वह अपने साथी एडवोकेट भवेश खेरा, एडवोकेट कमलजीत सिंह भंगू, एडवोकेट लवलीन शर्मा के साथ आप में शामिल हुए हैं. इस अवसर पर समराला प्रभारी जगतार सिंह, पूर्व विधायक जगजीवन सिंह खिरनिया और संतोख सिंह सलाना उपस्थित थे.

HIGHLIGHTS

  • उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू को आड़े हाथ लिया और इस संबध में उनका रुख स्पष्ट करने को कहा
  • सरकार का बिजली सौदों को रद्द न करने के फैसले को बिजली कंपनी के साथ मिलीभगत को साफ जाहिर
  • वह बिजली कंपनियों के समझौतों को सही मानते हुए पंजाब के हितों को अनदेखा करना चाहते हैं.

Source : News Nation Bureau

power agreement congress aam aadmi party punjab private power companies
Advertisment
Advertisment
Advertisment