खुफिया एजेंसियों जांच करे कि 26 जनवरी हिंसा के पीछे कौन : अमरिंदर सिंह

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि मुझे दोषी ठहराने के बजाय 26 जनवरी को हुई हिंसा के पीछे कौन है, इसकी जांच की जानी चाहिए.

author-image
Avinash Prabhakar
New Update
cm

Punjab CM Amrinder Singh( Photo Credit : File )

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि मुझे दोषी ठहराने के बजाय 26 जनवरी को हुई हिंसा के पीछे कौन है, इसकी जांच की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस हिंसा के पीछे कौन था यह पता लगाना खुफिया एजेंसियों का काम है.

Advertisment

बता दें कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर इससे पहले कहा था कि दिल्ली में किसानों की हिंसा अस्वीकार्य है. उन्होंने कहा कि दिल्ली से जो दृश्य सामने आए हैं वो चौंकाने वाले हैं. उन्होंने किसानों से अपील की कि वे दिल्ली खाली कर दें और वापस बॉर्डर पर लौट जाएं.

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा था , “दिल्ली में चौंकाने वाले दृश्य. कुछ तत्वों द्वारा हिंसा अस्वीकार्य है. यह शांतिपूर्ण ढंग से विरोध कर रहे किसानों द्वारा उत्पन्न सद्भावना को नकार देगा. किसान नेताओं ने खुद को अलग कर लिया है और ट्रैक्टर रैली को रद्द दिया है. मैं सभी वास्तविक किसानों से दिल्ली को खाली करने और सीमाओं पर लौटने का आग्रह करता हूं.” 

Source : News Nation Bureau

delhi-violence punjab-farmers-protest Punjab CM Amrinder Singh farmers-protest 26-अप्रैल-प्रदेश-समाचार
      
Advertisment