'आजादी से लेकर आज तक हर मोर्चे पर पंजाब का अहम योगदान', गणतंत्र दिवस पर बोले सीएम मान

Punjab News: राज्य में सभी परिवारों के लिए 10 लाख रुपये तक की मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है और 800 से ज्यादा आम आदमी क्लीनिक रोजाना लोगों को मुफ्त इलाज दे रहे हैं.

Punjab News: राज्य में सभी परिवारों के लिए 10 लाख रुपये तक की मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है और 800 से ज्यादा आम आदमी क्लीनिक रोजाना लोगों को मुफ्त इलाज दे रहे हैं.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
CM Mann punjab

CM Mann punjab Photograph: (NN)

Punjab News: गणतंत्र दिवस के मौके पर होशियारपुर में राष्ट्रीय तिरंगा फहराने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने राज्यवासियों को संबोधित किया. उन्होंने पंजाब के संवैधानिक अधिकारों पर मजबूती से बात रखते हुए कहा कि पंजाब अपने हक की रक्षा के लिए हर स्तर पर प्रयास करता रहेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद भी पंजाब को उसकी राजधानी, अलग हाई कोर्ट और जल अधिकारों से वंचित रखा गया है, लेकिन राज्य सरकार इन मुद्दों पर कानूनी और संवैधानिक रास्ते से लड़ाई जारी रखेगी.

Advertisment

मुख्यमंत्री ने कहा कि चंडीगढ़ पंजाब का अभिन्न हिस्सा था, है और रहेगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि पंजाब यूनिवर्सिटी और पानी के अधिकारों को लेकर राज्य का पक्ष कमजोर नहीं पड़ने दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब के पास अलग हाई कोर्ट न होना दुर्भाग्यपूर्ण है, जिससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

अपने शासन की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए भगवंत मान ने कहा कि सरकार ने नशों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया है. ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ और ‘गैंगस्टरों पर वार’ के तहत नशा तस्करों, गैंगस्टरों और ड्रोन के जरिए हो रही तस्करी पर कड़ी कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एंटी-ड्रोन तकनीक लगाई गई है, जिससे तस्करी पर लगाम लगी है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सभी परिवारों के लिए 10 लाख रुपये तक की मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है और 800 से ज्यादा आम आदमी क्लीनिक रोजाना लोगों को मुफ्त इलाज दे रहे हैं. रोजगार के क्षेत्र में सरकार ने बिना रिश्वत और सिफारिश के 63 हजार से ज्यादा सरकारी नौकरियां दी हैं.

उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा फोर्स की वजह से सड़क हादसों में मौतों में बड़ी कमी आई है. शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल ऑफ एमिनेंस खोले गए हैं और सरकारी स्कूलों के छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन किया है.

आजादी से लेकर आज तक हर मोर्चे पर पंजाब का अहम योगदान

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब ने देश की आजादी से लेकर आज तक हर मोर्चे पर अहम योगदान दिया है. किसानों को देश का अन्नदाता बताते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब के किसान हर हाल में देश का पेट भरते हैं. अंत में उन्होंने शहीदों, सैनिकों और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देते हुए सभी नागरिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं.

यह भी पढ़ें: भगवंत मान सरकार ने लागू की मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना, हर परिवार को मिलेगा 10 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज

punjab CM Bhagwant Mann
Advertisment