हाईकोर्ट ने कपिल शर्मा शो में शामिल होने को लेकर मंत्री नवजोत सिद्धू से कहा, कानून ही सब कुछ नहीं है, नैतिकता-शुचिता का क्या होगा?

नवजोत सिंह सिद्धू के अमरिंदर सरकार में मंत्री बनने के बाद टीवी कॉमेडी शो में मौजूदगी को लेकर विवाद कोर्ट पहुंच चुका है।

नवजोत सिंह सिद्धू के अमरिंदर सरकार में मंत्री बनने के बाद टीवी कॉमेडी शो में मौजूदगी को लेकर विवाद कोर्ट पहुंच चुका है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
हाईकोर्ट ने कपिल शर्मा शो में शामिल होने को लेकर मंत्री नवजोत सिद्धू से कहा, कानून ही सब कुछ नहीं है, नैतिकता-शुचिता का क्या होगा?

नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो)

नवजोत सिंह सिद्धू के अमरिंदर सरकार में मंत्री बनने के बाद टीवी कॉमेडी शो में मौजूदगी को लेकर विवाद कोर्ट पहुंच चुका है। शुक्रवार को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने सिद्धू के खिलाफ दायक याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान हाईकोर्ट ने कहा कि कानून ही सबकुछ नहीं है, नैतिकता और सूचिता का क्या होगा।

Advertisment

हाईकोर्ट ने सिद्धू से कहा, 'अगर आप कानून का पालन नहीं करेंगे तो कौन करेगा?' इस मामले में अब 11 मई को हाईकोर्ट सुनवाई करेगा।

पंजाब सरकार में मंत्री सिद्धू के 'द कपिल शर्मा शो' में भाग लेने के खिलाफ पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है।

16 मार्च को सिंद्धू ने पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की थी। उन्हें पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के विभाग दिये गए हैं।

'द कपिल शर्मा शो' में सिद्धू के भाग लेने को लेकर विपक्षी दल शिरोमणी अकाली दल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) ने सवाल उठाए थे।

और पढ़ें: यूपी में किसानों की कर्जमाफी के बाद कांग्रेस दबाव में, कहा- पंजाब सरकार भी जल्द लेगी फैसला

उन्होंने कहा था कि सिद्धू को यह निर्णय ले लेना चाहिए कि उन्हें मंत्री के रूप में काम करना है या टीवी सेलिब्रिटी के रूप में।

हालांकि सिद्धू ने अपना बचाव करते हुए कहा था कि वह मंत्री के रूप में अपने सभी कर्तव्यों को पूरा करेंगे और शो की शूटिंग के लिए केवल शनिवार को एक रात के लिए मुंबई जाएंगे।

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Haryana High Court navjot-singh-sidhu punjab Kapil Sharma PIL
Advertisment