Goldy Brar Gang: पंजाब पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, गैंगस्टर गोल्डी बरार के सहयोगी को किया गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए गोल्डी बरार के सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है. गैंगस्टर बरार पर कनाडा में बैठकर पंजाब में अपराध को अंजाम देने का आरोप है.

पंजाब पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए गोल्डी बरार के सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है. गैंगस्टर बरार पर कनाडा में बैठकर पंजाब में अपराध को अंजाम देने का आरोप है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Goldy Brar associate Ranch arrested by Punjab Police

PC: (X@Ani)

पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पंजाब पुलिस की एंटी-गैंग्स्टर टास्क फोर्स ने गैंगस्टर गोल्डी बरार के सहयोगी को पकड़ लिया है. मुक्तसर साहिब के मलोट क्षेत्र में एक फ्लाईओवर के नीचे से बलजिंदर सिंह उर्फ रैंच को गिरफ्तार किया गया है. टीम ने बलजिंदर के कब्जे से पांच .32 बोर की पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. ये हथियार गोल्डी के गिरोह को पंजाब में अशांति फैलाने के लिए सप्लाई किया जाना था. शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि ये हथियार गोल्डी के निर्देशों पर ही उसके मुख्य साथी मलकीत सिंह उर्फ कित्ता भानी के माध्यम से खरीदे गए थे. वर्तमान में वह कपूरथला की जेल में बंद है.  

अब जानें क्या है पूरा मामला

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बलजिंदर सिंह का आपराधिक इतिहास भी अब सामने आ गया है. उसके खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स और साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम के तहत कई सारे मामले दर्ज हैं. पंजाब पुलिस के चीफ डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि रैंच की गिरफ्तारी संगठित अपराध के खिलाफ एक बड़ी सफलता है. उन्होंने बताया कि टीम ने गोल्डी के नेटवर्क को कमजोर करने और प्रदेश से गिरोह की पकड़ कमजोर करने की दिशा में अहम कार्रवाई की है. 

पंजाब पुलिस शांति-सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध

मलोट के सदर थाने में पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 25 (7)(8) के तहत केस दर्ज किया गया है. इसके पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच और तेज कर दी गई है. पुलिस चीफ का कहना है कि पंजाब पुलिस प्रदेश में शांति और सुरक्षा सनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. संगठित अपराध नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे. 

कनाडा में रहकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता है बरार

बता दें, गोल्डी कनाडा में रहता है और वह कनाडा में रहकर ही पंजाब में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता है. पंजाब में कई मर्डर्स और आपराधिक घटनाओं में उसका नाम सामने आया है. अब इस कार्रवाई को पंजाब में अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है. 

Goldy Brar punjab
Advertisment