/newsnation/media/media_files/2024/12/04/guqqDGpryd6xL6mjwdPg.jpg)
Firing on Sukhbir Singh Badal in Golden Temple
Golden Temple Firing: पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) पर फायरिंग हो गई है. इस हमले में वे बाल-बाल बचे हैं. एक व्यक्ति ने अमृतसर के मशहूर गोल्डन टेंपल के गेट पर उनके ऊपर फायरिंग की है.
आसपास के लोगों ने आरोपी को दबोचा
जानकारी के अनुसार, हमलावार ने जैसे ही गोली चलाई, वैसे ही आसपास मौजूद लोगों ने उसे धर लिया. पुलिस ने उशे अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने उसके पास से बंदूक बरामद की है. सूत्रों की मानें तो आरोपी का नाम नारायण सिंह है और वह दल खालसा से जुड़ा हुआ है.
#WATCH | Punjab: Bullets fired at Golden Temple premises in Amritsar where SAD leaders, including party chief Sukhbir Singh Badal, are offering 'seva' under the religious punishments pronounced for them by Sri Akal Takht Sahib, on 2nd December.
— ANI (@ANI) December 4, 2024
Details awaited. pic.twitter.com/CFQaoiqLkx
अब आप यह खबर भी पढ़ें- PM मोदी के खास नितिन गडकरी को दिल्ली आने में लगता है डर, जानें चौंकाने वाली वजह
गुरुद्वारे में सजा काट रहे थे बादल
बता दें, पूर्व डिप्टी सीएम बादल मंगलवार से अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के बाहर पहरेदारी करके सजा पूरी कर रहे हैं. वे मंगलवार दोपहर को व्हीलचेयर पर गुरुद्वारे पहुंचे थे. उनके गले में दोषी होने की तख्ती लटकी हुई. सजा के रूप में उन्होंने पहले दिन स्वर्ण मंदिर की सामुदायिक रसोई में बर्तन साफ किए. उन्होंने सेवादारों वाला परिधान पहना था. उनके हाथों में पहरेदारी वाला भाला भी था. सुखबीर सिंह बादल के पैर में फ्रैक्चर की वजह से प्लास्टर लगा हुआ है. इस वजह से वे व्हीलचेयर पर पहरेदारी करके सजा पूरी कर रहे हैं.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- इस महिला ने महिला सशक्तिकरण के नारे को किया साकार, रचा ऐसा इतिहास की आपको होगा गर्व
सुखबीर बादल को अकाल तख्त ने सुनाई है ये सजा
सिख समाज की ‘सुप्रीम कोर्ट’ यानी श्री अकाल तख्त साहिब ने बादल को धार्मिक सजा सुनाई है. गुरुद्वारे में उन्हें सेवा करनी है, जैसे- बर्तन धोना, पहरेदारी करना आदि. बादल गुरुद्वारे में बने सार्वजनिक शौचालयों की भी साफ-सफाई करेंगे. अकाल तख्त के जत्थेदार ने बादल और उनकी पार्टी के नेताओं को सजा सुनाई है. दरअसल, 2007 से 2017 तक पंजाब में अकाली दल की सरकार थी, इस दौरान हुई धार्मिक गलतियों के कारण अकाल तख्त ने उन्हें सजा सुनाई है. सजा की भरपाई करने के लिए अकाली दल के नेता गुरुद्वारे में सेवा कर रहे हैं.