/newsnation/media/media_files/2026/01/26/goldy-brar-2026-01-26-23-56-29.jpg)
Goldy Brar
Punjab News: पंजाब पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के माता-पिता को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई सोमवार को की गई. मामला श्री मुक्तसर साहिब के सदर थाना में दर्ज एक रंगदारी और धमकी से जुड़ा हुआ है.
2024 की एक FIR पर एक्शन
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान शमशेर सिंह और उनकी पत्नी प्रीतपाल कौर के रूप में हुई है. दोनों श्री मुक्तसर साहिब के आदेश नगर इलाके के रहने वाले हैं. यह गिरफ्तारी 3 दिसंबर 2024 को दर्ज एफआईआर के तहत की गई है. इस केस में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 308(4), 351(1) और 351(3) लगाई गई हैं.
ये है पूरा मामला
यह मामला गांव उडेकरन के एक निवासी की शिकायत पर दर्ज हुआ था. शिकायतकर्ता शिक्षा विभाग में पिछले 33 साल से नौकरी कर रहे हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि 27 नवंबर 2024 को स्कूल में ड्यूटी के दौरान उन्हें एक विदेशी मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई. कॉल करने वाले ने खुद को बंबीहा गैंग का सदस्य बताया और 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी.
जान से मारने की दी थी धमकी
शिकायतकर्ता के अनुसार, कॉलर ने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो उन्हें और उनके परिवार को जान से मार दिया जाएगा. कॉलर ने यह भी दावा किया कि उसे उनके परिवार और घर की पूरी जानकारी है. उसी दिन उन्हें कई बार इसी तरह की धमकी भरी कॉल्स आईं, जिससे वे काफी डर गए.
थाने में दी शिकायत
पीड़ित ने बताया कि 3 दिसंबर को जब वे गांव से काम पर जा रहे थे, तब फिर उसी नंबर से कॉल आई, लेकिन डर के कारण उन्होंने फोन नहीं उठाया. पूरे दिन वे मानसिक रूप से परेशान रहे. बाद में परिवार से सलाह लेकर उन्होंने अपने भाई के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.
अमृतसर से किया दोनों को गिरफ्तार
मामले की पुष्टि करते हुए एसएसपी अभिमन्यु राणा ने मीडिया को बताया कि गोल्डी बराड़ के माता-पिता को अमृतसर से गिरफ्तार किया गया. उस समय वे स्वर्ण मंदिर के पास एक होटल में ठहरे हुए थे. एसएसपी ने कहा कि जब यह एफआईआर दर्ज हुई थी, तब बंबीहा गैंग और गोल्डी बराड़ साथ मिलकर काम कर रहे थे. पुलिस का आरोप है कि गोल्डी बराड़ के माता-पिता के पास कोई वैध आय का स्रोत नहीं था और वे कथित तौर पर फिरौती के पैसों पर निर्भर थे. आरोपियों को मंगलवार को मुक्तसर की अदालत में पेश किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: पंजाब में गैंगस्टरों पर मान सरकार का एक्शन, ‘ऑपरेशन प्रहार’ के पहले दिन हिरासत में 1300 से ज्यादा सहयोगी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us