पंजाब में किसान रैली से राहुल गांधी ने हाथरस की घटना को लेकर योगी सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर हाथरस की घटना को लेकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि 19 वर्षीय दलित लड़की के कथित सामूहिक बलात्कार और उसकी मौत के मामले में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर हाथरस की घटना को लेकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि 19 वर्षीय दलित लड़की के कथित सामूहिक बलात्कार और उसकी मौत के मामले में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.

author-image
Sushil Kumar
New Update
rahul gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी( Photo Credit : फाइल फोटो)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर हाथरस की घटना को लेकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि 19 वर्षीय दलित लड़की के कथित सामूहिक बलात्कार और उसकी मौत के मामले में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. केंद्र सरकार द्वारा लागू नये कृषि कानूनों के खिलाफ राहुल गांधी ने पंजाब में एक ट्रैक्टर रैली का नेतृत्व किया. रैली में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला और पूछा कि कोरोना वायरस महामारी के समय नये कानून की क्या जरूरत थी.

Advertisment

बदनी कलां में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा, ‘‘मैं कल उत्तर प्रदेश में था. वहां भारत की एक बेटी को मार दिया गया और उसकी मौत के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी. और पीड़िता के परिवार को उनके घर पर बंधक बना लिया गया.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि ‘‘हाथरस के जिलाधिकारी ने लड़की के परिजनों को धमकाया और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी ऐसा किया. भारत में ऐसे हालात हैं.’’ गांधी ने दावा किया कि दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, वहीं पीड़ितों को निशाना बनाया जा रहा है. 

Source : Bhasha

congress rahul gandhi Yogi Adityanath hathras
      
Advertisment