डेरा बस्सी–अंबाला हाईवे पर एनकाउंटर, लॉरेंस गैंग की बड़ी साजिश नाकाम, चार शूटर गिरफ्तार

डेरा बस्सी–अंबाला हाईवे पर एंटी-गैंगस्टर ऑपरेशन के दौरान पुलिस और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों में हुई मुठभेड़ में चार अपराधी गिरफ्तार और दो घायल हुए. पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भेजे गए अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए गए.

डेरा बस्सी–अंबाला हाईवे पर एंटी-गैंगस्टर ऑपरेशन के दौरान पुलिस और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों में हुई मुठभेड़ में चार अपराधी गिरफ्तार और दो घायल हुए. पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भेजे गए अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए गए.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Four shooters Lawrence gang

एकाउंटर न्यूज Photograph: (X)

डेरा बस्सी–अंबाला हाईवे पर दोपहर के समय पुलिस और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बड़ी आपराधिक साजिश को नाकाम कर दिया गया. एंटी-गैंगस्टर टीम ने कार्रवाई करते हुए गैंग के चार शूटरों को दबोच लिया, जबकि दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. पकड़े गए इन अपराधियों के पास से पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भेजे गए आधुनिक हथियार भी मिले हैं.

Advertisment

पहले तो लगा आम चेकिंग रूटिन है

सूत्रों के मुताबिक, यह ऑपरेशन शुरुआत में एक रूटीन चेकिंग जैसा लग रहा था, लेकिन पकड़े गए हथियारों और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों ने पूरे मामले का खतरनाक चेहरा उजागर कर दिया. पुलिस ने करीब एक दर्जन उच्च क्षमता वाले हथियार, जिंदा कारतूस और गैंग के ऑपरेशनल गैजेट बरामद किए हैं. इनमें हाई-पावर असॉल्ट राइफलें भी शामिल हैं, जो आमतौर पर सीमा पार से भेजी जाती हैं.

मुठभेड़ के दौरान चली 14 राउंड गोलियां

मुठभेड़ के दौरान हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई थी, क्योंकि लगातार करीब 15 राउंड गोलियां चलीं. हालांकि, सुरक्षा बलों ने समझदारी से ट्रैफिक और भीड़ को नियंत्रित कर हालात को संभाल लिया. इस ऑपरेशन में एकाउंटर स्पेशलिस्ट विक्रम बराड़ भी टीम के साथ मौजूद रहे. पुलिस के मुताबिक, शूटर कई दिशाओं में भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन जवानों ने उन्हें पहले ही घेर लिया था, जिसके बाद उनके पास सरेंडर के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचा.

दो पुलिसकर्मियों को लगी गोली

इस दौरान दो पुलिसकर्मियों की बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोलियां लगीं, लेकिन सभी जवान सुरक्षित हैं. एक घायल शूटर की हालत नाजुक बताई जा रही है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस इस कार्रवाई को पंजाब में सक्रिय गैंग नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता मान रही है और अब बरामद इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है.

Advertisment